क्वालिफायर-1 की विजेता टीम जीतेगी IPL 2025 की ट्रॉफी! चौंकाने वाले हैं ये रिकॉर्ड्स, 14 में से 11 बार हुआ ऐसा
Advertisement
trendingNow12777810

क्वालिफायर-1 की विजेता टीम जीतेगी IPL 2025 की ट्रॉफी! चौंकाने वाले हैं ये रिकॉर्ड्स, 14 में से 11 बार हुआ ऐसा

IPL 2025 का क्वालिफायर-1 मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी.

क्वालिफायर-1 की विजेता टीम जीतेगी IPL 2025 की ट्रॉफी! चौंकाने वाले हैं ये रिकॉर्ड्स, 14 में से 11 बार हुआ ऐसा

IPL 2025 का क्वालिफायर-1 मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी. हालांकि इस मुकाबले में हारने वाली टीम का सफर खत्म नहीं होगा. क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को IPL 2025 के फाइनल में एंट्री के लिए एक और मौका मिलेगा. क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम 1 जून को एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ेगी.

क्वालिफायर-1 की विजेता टीम जीतेगी IPL 2025 की ट्रॉफी!

IPL का एक बेहद चौंकाने वाला रिकॉर्ड सामने आया है. IPL में साल 2011 में प्लेऑफ का फॉर्मेट आने के बाद से क्वालिफायर-1 की विजेता टीम ने ज्यादातर मौकों पर IPL की ट्रॉफी जीती है. ऐसे में इस बार भी अकटलें लगाई जा रही हैं कि क्वालिफायर-1 की विजेता टीम ही IPL 2025 की ट्रॉफी उठाएगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम कौन सी होगी. IPL प्लेऑफ के इतिहास में 14 में से 11 बार ऐसा हुआ है, जब क्वालिफायर-1 की विजेता टीम ने IPL की ट्रॉफी उठाई है. हालांकि मुंबई इंडियंस ऐसी इकलौती टीम है, जिसने दो बार क्वालिफायर-1 हारने के बाद भी ट्रॉफी जीती है.

चौंकाने वाले हैं ये रिकॉर्ड्स

IPL प्लेऑफ के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है, जिसने साल 2016 में एलिमिनेटर खेलते हुए ट्रॉफी तक का सफर तय किया. 14 में से 10 बार लीग प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने क्वालिफायर-1 जीता है. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के पास IPL की ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अभी तक कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी की महिला टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीता हुआ है.

पंजाब भारी या आरसीबी

IPL में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 35 मुकाबलों में 18 में पीबीकेएस को जीत मिली है, जबकि 17 में आरसीबी को जीत हासिल हुई है. हालांकि 2023 से अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल पांच मुकाबलों में चार में आरसीबी को जीत हासिल हुई है.

TAGS

Trending news

;