मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब दिग्गज केन विलियमसन की IPL 2025 में हुई एंट्री
Advertisement
trendingNow12688976

मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब दिग्गज केन विलियमसन की IPL 2025 में हुई एंट्री

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी ने भाव नहीं दिया. हालांकि, अब वह आईपीएल के 18वें में नई भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.

मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब दिग्गज केन विलियमसन की IPL 2025 में हुई एंट्री

Kane Williamson IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में चंद घंटे बाकी रह गए हैं. 22 मार्च से दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज हो रहा है, जिसके पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने रहेंगी. मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होनी है. इससे पहले दिग्गज केन विलियमसन को लेकर एक बड़ी खबर आई है कि वह आईपीएल 2025 का हिस्सा रहेंगे.

केन विलियमसन की IPL में एंट्री

बता दें कि न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने पिछले साल जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें भाव नहीं दिया. हालांकि, अब उनकी आईपीएल 2025 में बतौर कमेंटेटर एंट्री हो चुकी है. वह टूर्नामेंट में कमेंटेटर और एक्सपर्ट की भूमिका निभाएंगे. उन्हें आईपीएल के आगामी सीजन में विदेशी और भारतीय कमेंटेटरों-एक्सपर्ट्स के रूप में चुना गया है. 

आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव

ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2025 लीग के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा की, जिसमें विलियमसन नेशनल फीड कमेंटेटर होंगे. बताते चलें कि विलियमसन को आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव है. आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन 2015 से 2022 तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम का विलियमसन महत्वपूर्ण हिस्सा रहे थे. उन्हें 79 आईपीएल मैचों का अनुभव है, जिसमें 2128 रन बनाए हैं.

कप्तानी भी कर चुके हैं

दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले इस दिग्गज ने 2022 में SRH की कप्तानी भी की थी. हालांकि, उसके बाद उन्हें रिलीज किया गया था. उन्हें 2023 सीजन के लिए गुजरात टाइटन्स ने खरीदा था, लेकिन पहले मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. केन विलियमसन को चोट के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी.

आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल

वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, आरोन फ़िंच, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वरुण आरोन, प्रज्ञान ओझा और अजय जडेजा.

Trending news

;