Vidarbha vs Kerala: शतक से चूके सचिन बेबी, केरल को 342 रन पर ढेर कर विदर्भ को मिली 37 रन की बढ़त
Advertisement
trendingNow12665158

Vidarbha vs Kerala: शतक से चूके सचिन बेबी, केरल को 342 रन पर ढेर कर विदर्भ को मिली 37 रन की बढ़त

Ranji Final 2024-25: रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन विदर्भ के खिलाफ केरल की टीम 342 रन पर आउट हो गई. विदर्भ के गेंदबाज अच्छी फॉर्म में थे. उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे वे पहली पारी में 37 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रहे.

Vidarbha vs Kerala: शतक से चूके सचिन बेबी, केरल को 342 रन पर ढेर कर विदर्भ को मिली 37 रन की बढ़त

Vidarbha vs Kerala: रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन विदर्भ के खिलाफ केरल की टीम 342 रन पर आउट हो गई. विदर्भ के गेंदबाज अच्छी फॉर्म में थे. उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे वे पहली पारी में 37 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रहे. केरल के कप्तान सचिन बेबी शतक से चूक गए और 235 गेंदों में 98 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच, दर्शन नालकंडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखाड़े ने वीसीए स्टेडियम में विदर्भ के लिए तीन-तीन विकेट लिए.

2 रन से सचिन की सेंचुरी हो गई मिस

विदर्भ के 379 रनों के जवाब में केरल ने तीसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 131 रनों के साथ की थी, वे अभी भी 248 रन पीछे थे. केरल की ओर से आदित्‍य सरवटे 66 रन बनाकर नाबाद थे और उनका साथ देने के लिए सचिन तैनात थे. लेकिन सरवटे को दुबे ने 79 रनों के स्‍कोर पर आउट कर दिया. उन्‍होंने 185 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके लगाए. इसी के साथ दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी टूट गई. इस बीच दूसरे छोर पर खड़े कप्‍तान सचिन ने सलमान निजार, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के साथ कुछ अहम साझेदारी की, लेकिन सचिन जब 98 रनों के अहम स्‍कोर पर थे तब उनको पार्थ रेखाड़े ने उन्हें अपना शिकार बना लिया.

नहीं निकला रिजल्ट तो...

सचिन के आउट होने के बाद जलज सक्‍सेना ने बची कोशिश जरूर की, लेकिन वह भी जब 28 रनों के स्‍कोर पर आउट हुए तो केरल की पहली पारी में बढ़त लेने की उम्‍मीद टूट गई. वहीं, रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड अब हर्ष दुबे के नाम हो गया है. उन्‍होंने बिहार के पूर्व कप्तान आशुतोष अमन के 68 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 5 दिनों के इस मैच में अगर का परिणाम नहीं निकलता है तो पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी की विजेता बनेगी.

हर्ष दुबे के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. तीसरे दिन के खेल के दौरान अपना तीसरा विकेट झटके ही उन्होंने इस रिकॉर्ड पर अपनी बादशाहत जमा ली. हर्ष ने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 2018-19 रणजी सीजन में 68 विकेट लेकर नंबर-1 का ताज पहना था. हर्ष मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं और अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए फाइनल में भी पूरा जोर लगा रहे हैं. वह सीजन का अपना 10वां मैच खेल रहे हैं, जिसमें अब तक 69 विकेट चटका चुके हैं.

Trending news

;