Video: 'तुम मेरे साथ क्या...', हरभजन-गीता बसरा के सामने खुल गई बुमराह की पोल, वाइफ संजना गणेशन ने ऐसे कर दिया खामोश
Advertisement
trendingNow12818170

Video: 'तुम मेरे साथ क्या...', हरभजन-गीता बसरा के सामने खुल गई बुमराह की पोल, वाइफ संजना गणेशन ने ऐसे कर दिया खामोश

Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. इसके बावजूद टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Video: 'तुम मेरे साथ क्या...', हरभजन-गीता बसरा के सामने खुल गई बुमराह की पोल, वाइफ संजना गणेशन ने ऐसे कर दिया खामोश

Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. इसके बावजूद टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा. आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाले बुमराह हाल ही में अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो 'हू इज द बॉस' में दिखाई दिए.

संजना का वायरल कमेंट

इस एपिसोड के प्रोमो के दौरान संजना ने शादी से पहले की एक घटना शेयर की, जो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गई. संजना ने मजाकिया अंदा में बुमराह की खिंचाई की. स्पोर्ट्स प्रेजेंटर गणेशन ने मार्च 2021 में बुमराह से शादी की थी. उन्होंने बुमराह के मजे लेते हुए कहा, ''तुम रन-अप पर भी नहीं भागते हो. तुम मेरे साथ क्या भागोगे?'' यह बात उन्होंने बुमराह के साथ शादी से पहले उनके साथ भाग जाने के सुझाव को लेकर कही.

 

 

ये भी पढ़ें: सेलेक्टर्स ने अचानक कर दिया टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों का काटा पत्ता

बुमराह की उपलब्धता पर सस्पेंस

बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 से 6 जुलाई तक होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बुमराह की उपलब्धता अभी भी अनिश्चित बनी हुई है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले ही बता दिया है कि वह इंग्लैंड में पांच में से सिर्फ तीन मैचों में ही खेल पाएंगे. पहले टेस्ट के दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने संजना से बुमराह को भारत के लिए सभी पांच मैच खेलने के लिए मनाने का अनुरोध किया था. बुमराह की वाइफ ने बहुत सावधानी से उस सवाल को टाल दिया. टीम प्रबंधन ने यह भी नहीं बताया है कि बुमराह कौन से दो टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: थर्ड अंपायर पर लगे चीटिंग के आरोप, वेस्टइंडीज के कोच का चढ़ गया पारा, मैच रेफरी से कर दी शिकायत

इंग्लैंड में बुमराह का टेस्ट रिकॉर्ड

इंग्लैंड में बुमराह का टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड शानदार है. वहां उन्होंने नौ मैचों में 42 विकेट लिए हैं. वह वर्तमान में इंग्लैंड में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो ईशांत शर्मा और कपिल देव उनसे आगे हैं. ईशांत शर्मा इंग्लैंड में 14 टेस्ट में 48 विकेट के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर है. कपिल देव ने इंग्लिश धरती पर 13 टेस्ट मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं.

Trending news

;