Video: प्रियांश आर्य ने ठोका शतक तो झूमने लगीं प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर ने यू्ं मनाया जश्न, वायरल हुआ रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12710553

Video: प्रियांश आर्य ने ठोका शतक तो झूमने लगीं प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर ने यू्ं मनाया जश्न, वायरल हुआ रिएक्शन

Priyansh Arya Century: पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल 2025 मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 39 गेंदों में अपना पहला शतक जड़ दिया.

Video: प्रियांश आर्य ने ठोका शतक तो झूमने लगीं प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर ने यू्ं मनाया जश्न, वायरल हुआ रिएक्शन

Priyansh Arya Century: पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल 2025 मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 39 गेंदों में अपना पहला शतक जड़ दिया. प्रियांश सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे और उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. वह पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. यह टूर्नामेंट में उनका पहला शतक है.

प्रियांश ने मचाई तबाही

एक छोर पर पंजाब के विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर प्रियांश लगातार रन बनाते रहे. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक था. उन्होंने 14वें ओवर में मथिशा पथिराना की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. उसके बाद एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया. 

 

 

झूमने लगीं प्रीति जिंटा

प्रियांश के शतक के बाद पूरे स्टेडियम में लोग जश्न मनाने लगे. टीम की मालकिन प्रीति जिंटा इस प्रयास की सराहना किए बिना नहीं रह सकीं और शतक पर उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. प्रीति अपनी सीट पर खड़ी हो गईं और खुशी में झूमने लगीं. वहीं, डगआउट में बैठे कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी कुर्सी से उठ गए और सामने आकर ताली बजाने लगे. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.

 

 

ये भी पढ़ें: 7 चौके, 8 छक्के...39 गेंद पर प्रियांश आर्य ने ठोक दिया शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मचाई खलबली

आईपीएल में शतक लगाने वाले अनकैप्ड प्लेयर

शॉन मार्श बनाम आरआर, 2008
मनीष पांडे बनाम दिसंबर, 2009
पॉल वाल्थाटी (KXIP) बनाम CSK, 2009
देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम आरआर, 2021
रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम एलएसजी, 2022
यशस्वी जयसवाल (आरआर) बनाम एमआई, 2022
प्रभसिमरन सिंह बनाम डीसी, 2023
प्रियांश आर्य (पीबीकेएस) बनाम सीएसके, 2025*

 

 

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से नुकसान या फायदा...खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान, नेशनल असेंबली में किया बड़ा दावा

पहली गेंद पर छक्का मारकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

प्रियांश ने पंजाब की पारी की पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया. उन्होंने पहले ओवर में खलील अहमद की गेंद को बाउंड्री को बाहर भेज दिया. उनसे पहले अब तक तीन खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में ऐसा कर चुके थे. नमन ओझा ने 2009, विराट कोहली ने 2019 और फिलिप सॉल्ट ने 2024 में ऐसा किया है.

Trending news

;