CSK vs RCB: चेन्नई में विराट कोहली ने किया बड़ा कारनामा, शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ बन गए नंबर-1
Advertisement
trendingNow12698135

CSK vs RCB: चेन्नई में विराट कोहली ने किया बड़ा कारनामा, शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ बन गए नंबर-1

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में स्टार बल्लेबाज विराट  कोहली ने एक बड़ा कारनामा कर दिया. उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए एक जबरदस्त रिकॉर्ड नाम कर लिया.

CSK vs RCB: चेन्नई में विराट कोहली ने किया बड़ा कारनामा, शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ बन गए नंबर-1

Virat Kohli Runs vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का आठवां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरीं. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. उन्होंने शिखर धवन का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, जो चेन्नई की टीम के खिलाफ उन्होंने बनाया था.

रनों के लिए जूझते दिखे कोहली

फिल सॉल्ट के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली इस मैच में रनों के लिए संघर्ष करते दिखे. वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले मैच वाली फॉर्म में नजर नहीं आए. कोहली ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौके और एक छक्का ही निकला. नूर अहमद ने उन्हें अपना शिकार बनाया, जब वह रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट हुए. हालांकि, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक महारिकॉर्ड पर कब्जा जमा लिया.

धवन का रिकॉर्ड टूटा, नंबर-1 बने कोहली

दरअसल, विराट कोहली आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में 5वां रन बनाते ही शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके सिर्फ ताज सजा हुआ था. शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 1057 रन बनाए हैं. वो अब दूसरे नंबर पर हैं, क्योंकि कोहली 1084 रन के साथ पहले नंबर पर पहुंच हैं. लिस्ट में तीसरा नाम रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 896 रन CSK के खिलाफ बनाए हैं.

CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली - 1084 रन
शिखर धवन - 1057 रन
रोहित शर्मा - 896 रन
दिनेश कार्तिक - 727 रन
डेविड वॉर्नर - 696 रन

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

Trending news

;