India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट के लिए इस साल का मई महीना भूचाल लाने वाला रहा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नजदीक होने के बावजूद दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद दोनों के रिप्लेसमेंट की तलाश हो रही है.
Trending Photos
India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट के लिए इस साल का मई महीना भूचाल लाने वाला रहा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नजदीक होने के बावजूद दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद दोनों के रिप्लेसमेंट की तलाश हो रही है. रोहित के विकल्प के रूप में यशस्वी जायसवाल तैयार हैं, लेकिन विराट की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम पर कुछ भी साफ नहीं है. माना जा रहा है कि नए कप्तान शुभमन गिल को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा. उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला विराट कोहली कहा जा रहा है.
दिग्गज ने लिया सुदर्शन का नाम
कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है. अधिकांश लोगों ने कोहली की भूमिका के लिए शुभमन का समर्थन किया है. वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया है जिसने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 23 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन का चयन हुआ है. पिछले घरेलू सत्र में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद वह चयनकर्ताओं की लिस्ट में थे. आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन ने चयन पर अंतिम मुहर लगा दी.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे ये 10 सुपरस्टार! खतरे में करियर, अचानक ले सकते हैं संन्यास
पनेसर ने क्या कहा?
इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए पनेसर ने सुदर्शन को 'भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार' बताया और उन्हें नंबर 4 की भूमिका निभाने का समर्थन किया. पनेसर ने कहा, ''इस समय टीम में कुछ बहुत अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. एक विशेष बल्लेबाज सरे का खिलाड़ी है, साई सुदर्शन. वह बहुत आक्रामक और निडर दिखते हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंग्रेजी परिस्थितियों में और सरे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हो सकते हैं और विराट कोहली ने नंबर चार पर जो भूमिका निभाई, उसे निभा सकते हैं.''
पहले इंग्लैंड नहीं जा पाए सुदर्शन
सुदर्शन को पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा भारत 'ए' मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जल्दी जाने की योजना थी, जिससे उनके दौरे की तैयारी जल्दी शुरू हो जाती.हालांकि, उनकी आईपीएल फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ़ में पहुंचने के कारण उनकी यात्रा में देरी हुई. वह भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ बाद में इंग्लैंड पहुंचे.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिट-विकेट आउट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, ये रही चौंकाने वाली लिस्ट
पनेसर ने की खास अपील
पनेसर ने गिल के नेतृत्व वाली टीम से कोहली की विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया. पूर्व स्पिनर ने कहा, "मैं एक बात करना चाहता हूं कि विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाया जाए. जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला, मैं युवा भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों को उसी तरह खेलते देखना चाहूंगा.''