नाइंसाफी पर नाइंसाफी, परेशान होकर अब टीम बदलने जा रहा ये बल्लेबाज, मिल गया धांसू ऑफर
Advertisement
trendingNow12812852

नाइंसाफी पर नाइंसाफी, परेशान होकर अब टीम बदलने जा रहा ये बल्लेबाज, मिल गया धांसू ऑफर

Prithvi Shaw Cricketer: पृथ्वी ने 2018 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाया था. हालांकि, वह तब से वह अच्छा नहीं खेल पाए और 2021 में भारतीय टीम में अपनी जगह भी खो दी है. इस ओपनर ने भारतीय टीम के लिए केवल पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.

नाइंसाफी पर नाइंसाफी, परेशान होकर अब टीम बदलने जा रहा ये बल्लेबाज, मिल गया धांसू ऑफर

Prithvi Shaw Cricketer: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट को छोड़ने का फैसल कर लिया. अपने करियर को फिर से संवारने के लिए उन्होंने ऐसा फैसला किया है. पृथ्वी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) से 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' (एनओसी) और पेशेवर के रूप में किसी अन्य राज्य से खेलने की मांग कर रहे हैं. पृथ्वी लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं हैं और पिछली बार तो उन्होंने आईपीएल में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.

खराब फिटनेस के कारण टीम से बाहर

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा है, ''उन्होंने हमसे एनओसी मांगी है और हम इस पर जल्द ही फैसला लेंगे.'' यह पता चला है कि पृथ्वी शॉ को इस महीने की शुरुआत में दो-तीन राज्यों से ऑफर मिले थे. पिछले साल मुंबई की सीनियर चयन समिति ने पृथ्वी शॉ को खराब फिटनेस के कारण रणजी ट्रॉफी के एक खेल से हटा दिया था और उनके लिए एमसीए ट्रेनर द्वारा तैयार किया गया दो सप्ताह का फिटनेस कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. टीम प्रबंधन ने एमसीए को सूचित किया था कि पृथ्वी शॉ के शरीर में 35 प्रतिशत वसा है और टीम में वापस आने से पहले उन्हें कड़ी मेहनत की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: ऋषभ इसकी कोई जरूरत नहीं थी! लीड्स टेस्ट में पंत ने कर दी बड़ी गलती, इस हरकत पर बैन लगा देगा ICC?

पृथ्वी शॉ मुंबई क्यों छोड़ रहे हैं?

क्रिकबज के अनुसार, पृथ्वी शॉ ने एमसीए को लिखे अपने पत्र में लिखा, ''कृपया आश्वस्त रहें कि यह निर्णय सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद और एमसीए के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ लिया गया है. मैं वर्षों से दिए किए गए मार्गदर्शन और मंच के लिए एसोसिएशन का हमेशा आभारी रहूंगा.'' पृथ्वी ने 2022 विजय हजारे टूर्नामेंट के बाद से भारत में कोई लिस्ट ए मैच नहीं खेला है. उन्होंने इंग्लैंड में नॉर्थम्प्टनशायर काउंटी के लिए वन डे कप में हिस्सा लिया था. वहां उनकी पिछली पांच पारियां 97, 72, 9, 23, 17 थीं. आखिरी बार जब उन्होंने मुंबई के लिए खेला था तब पृथ्वी शॉ ने अपनी पांच पारियों में 32, 54, 39, 51 और 10 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: RCB Celebrations Stampede : बेंगलुरु हादसे पर एक्शन में BCCI, बना डाले ये 10 नियम, नहीं माने तो होगी सख्त कार्रवाई

टीम इंडिया से भी बाहर

पृथ्वी ने 2018 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाया था. हालांकि, वह तब से वह अच्छा नहीं खेल पाए और 2021 में भारतीय टीम में अपनी जगह भी खो दी है. इस ओपनर ने भारतीय टीम के लिए केवल पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण पृथ्वी आईपीएल नीलामी में भी कोई खरीदार नहीं ढूंढ पाए.

Trending news

;