IND vs NZ: 25 साल का सूखा खत्म करने को तैयार न्यूजीलैंड... हार के बाद पता चला जीत का फॉर्मूला, कीवी बल्लेबाज ने खोला राज
Advertisement
trendingNow12673872

IND vs NZ: 25 साल का सूखा खत्म करने को तैयार न्यूजीलैंड... हार के बाद पता चला जीत का फॉर्मूला, कीवी बल्लेबाज ने खोला राज

India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में कुछ ही घंटो का समय बाकी है. 9 मार्च को दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. ग्रुप स्टेज में भी दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. इस हार के बाद कीवी टीम को जीत का फॉर्मूला पता लग चुका है. 

 

NZ Team
NZ Team

India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में कुछ ही घंटो का समय बाकी है. 9 मार्च को दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. ग्रुप स्टेज में भी दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. इस हार के बाद कीवी टीम को जीत का फॉर्मूला पता लग चुका है. कीवी बल्लेबाज विल यंग ने महामुकाबले से पहले साफ किया कि उनकी टीम अब 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए तैयार है. 

टीम इंडिया की वीकनेस पर फोकस

सलामी बल्लेबाज विल यंग को उम्मीद है कि उनकी टीम रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की टीम की कमजोरियों का फायदा उठा सकेगी. यंग ने कहा कि डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के साथ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत दी है. उन्होंने अपनी टीम की उस हार पर भी बात की जो उन्हें ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ झेलनी पड़ी थी. यंग ने कहा कि उस हार से उनकी टीम को अपनी गलतियों का पता चला है.

क्या बोले विल यंग?

यंग ने आईसीसी से कहा, 'हम ग्रुप चरण की हार से काफी कुछ सीखे हैं. खासकर एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने, लेकिन गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखा. उनके खेलने की शैली को देखा और इन हालात में वह किस तरह खेलेंगे, इसे भी समझा. हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छे मुकाबले खेले हैं जिसमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैच के दिन अतीत की बातें मायने नहीं रखती.'

ये भी पढें... IND vs NZ Final: रोहित शर्मा के संन्यास पर आया अपडेट, उपकप्तान गिल ने किया खुलासा, क्या ट्रॉफी के बाद ऐलान?

क्या खत्म होग 25 साल का सूखा

यंग ने कहा, 'हम रविवार को चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि दबाव का सफलता से सामना कर पायेंगे. 25 साल बाद फिर जीतना अच्छा रहेगा. उस समय मैं आठ साल का था और क्रिकेट से प्यार की शुरूआत ही हुई थी. मुझे वह टूर्नामेंट याद है और जिस दिन इस चैम्पियंस ट्रॉफी का अनावरण हुआ, स्कॉट स्टायरिस वहां थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट के बारे में कई किस्से सुनाये. उम्मीद है कि हम उस कामयाबी को दोहरा सकेंगे.

Trending news

;