WTC फाइनल में आग उगलेगा यह गेंदबाज, बल्लेबाजों की आएगी शामत, भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाले की होगी छुट्टी!
Advertisement
trendingNow12731360

WTC फाइनल में आग उगलेगा यह गेंदबाज, बल्लेबाजों की आएगी शामत, भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाले की होगी छुट्टी!

World Test Championship Final: आईपीएल 2025 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेल जाएगा. इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा.

WTC फाइनल में आग उगलेगा यह गेंदबाज, बल्लेबाजों की आएगी शामत, भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाले की होगी छुट्टी!

World Test Championship Final: आईपीएल 2025 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेल जाएगा. इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के दौरान अंक तालिका में टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच यह मैच होता है. इस बार साउथ अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे नंबर पर रही थी.

भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाला बॉलर

फाइनल मैच में अभी एक महीने से ज्यादा का समय है, लेकिन इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मैच में नहीं खेलने वाले खतरनाक गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी लगभग तय है. ऐसे में स्कॉट बोलैंड को बाहर बैठना पड़ सकता है. बोलैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी तीन मैच में 21 विकेट लिए थे. उन्होंने टीम इंडिया की हार में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बावजूद उन्हें बाहर जाना पड़ेगा.

शास्त्री ने बताई अपनी पसंद

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी हेजलवुड का समर्थन किया है. उन्होंने हेजलवुड को लॉर्ड्स में बोलैंड से आगे रखने की बात कही है. ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले के लिए तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को चुनने की संभावना के कारण बोलैंड की भागीदारी संदिग्ध बनी हुई है. शास्त्री ने 'द आईसीसी रिव्यू' से कहा, "यह बहुत कठिन विकल्प होगा, लेकिन अगर हेजलवुड फिट हैं, तो उन्हें बोलैंड से आगे वरीयता मिलेगी.'' हेजलवुड पिंडली की बार-बार होने वाली चोटों के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पांच में से तीन टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट में भी नहीं खेल सके थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'यह उचित नहीं है...', सनराइजर्स से हार के बाद भड़के धोनी, किसी को नहीं बख्शा

फॉर्म में हेजलवुड

34 वर्षीय हेजलवुड ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपने पहले आठ मैचों में 12 विकेट लेकर उन्होंने अपनी फॉर्म दिखा दी है. रवि शास्त्री लंबे समय से बोलैंड के प्रशंसक रहे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कोच का मानना है कि लॉर्ड्स की परिस्थितियां हेजलवुड की सटीकता और लगातार लाइन और लेंथ के लिए बेहतर अनुकूल होंगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं धोनी की सेना, 'कट्टर दुश्मन' से लेनी होगी सीख, तब होगा चमत्कार

मैक्ग्रा की तरह हेजलवुड

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, "अगर हेजलवुड ऐसा करने के लिए फिट हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से दो कारणों से वरीयता मिलेगी. एक, अंग्रेजी परिस्थितियां, दो, लॉर्ड्स की ढलान। और जिस कारण से मैं लॉर्ड्स की ढलान कह रहा हूं, वह यह है कि हेजलवुड सबसे ज्यादा ग्लेन मैक्ग्रा के समान हैं.  आपको बस लॉर्ड्स में ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड देखना होगा, आसपास की ढलान और कमेंट्री बॉक्स छोर से गेंदबाजी करना.'' शास्त्री ने हेजलवुड और महान ग्लेन मैक्ग्रा के बीच तुलना की की है. मैक्ग्रा ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट मैचों में 26 विकेट लिए थे, जिसमें 1997 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट में 8-38 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. 

ये भी पढ़ें: चेन्नई की हार के 3 बड़े विलेन...लगा रहे 16 करोड़ का चूना, IPL 2025 में डूबा दी CSK की नैया

चारों गेंदबाजों को खिलाना चाहेंगे: शास्त्री

शास्त्री ने कहा, "वह (मैक्ग्रा) गेंद को अंदर या बाहर स्विंग कराकर और ईमानदारी से कहूं तो दोनों छोर से घातक हो सकते थे और मुझे लगता है कि हेजलवुड अपनी ऊंचाई के साथ कुछ ऐसा ही कर सकते हैं. पिचें ऑस्ट्रेलिया जितनी तेज नहीं हैं. इसलिए आपको उस अतिरिक्त ऊंचाई और उछाल की आवश्यकता है, जो उन्हें स्कॉट बोलैंड के विपरीत मिलेगी, हालांकि मैं स्कॉट बोलैंड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. आदर्श रूप से यदि आपको थोड़ा सा भी मौका मिलता है और सतह पर थोड़ी अधिक घास होती है तो आप चारों (तेज गेंदबाजों) को खिलाना चाहेंगे.''

Trending news

;