World Test Championship: एक साल के अंदर दो आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेगी. 11 से 15 जून तक होने वाले इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा.
Trending Photos
World Test Championship: एक साल के अंदर दो आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेगी. 11 से 15 जून तक होने वाले इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी. शीर्ष दो में रहने वाली टीमें ही फाइनल में उतरती हैं.
दो सीरीज में हार से टूटा सपना
भारत इससे पहले 2021 और 2023 में फाइनल खेला था. उसे क्रमश: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की स्थिति में अंक तालिका में मजबूत थी और ऐसा लग रहा था कि वह तीसरी बार फाइनल खेल लेगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं होने दिया. भारत अपने घरेलू मैदान पर कीवी टीम के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हार गया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IPL से पहले आई बुरी खबर! दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
करीब 42 करोड़ रुपये का नुकसान
भारतीय टीम के फाइनल में क्वालीफाई करने में विफल रहने से मेजबान लॉर्ड्स को लगभग 4 मिलियन पाउंड (लगभग 42 करोड़ रुपये) के राजस्व का नुकसान होने की आशंका है. 'द टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, ''भारत के क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लॉर्ड्स लगभग 4 मिलियन पाउंड कम राजस्व हासिल कर पाएगा.''
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक, ''भारत की अनुपस्थिति ने मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा अपेक्षित वित्तीय लाभ को काफी कम कर दिया है, जो वैश्विक खेल में भारतीय क्रिकेट के वित्तीय प्रभाव को दिखाता है.'' मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने मूल रूप से फाइनल के लिए प्रीमियम टिकट की कीमतें निर्धारित की थीं. उसे फाइनल में भारत के खेलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद एमसीसी ने कीमतें कम कर दीं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्रिकेट खेल रहे थे राहुल द्रविड़, आईपीएल से पहले लग गई गहरी चोट, अब ऐसी है हालत
टिकटों की कीमतों में गिरावट
रिपोर्ट के लिखा गया है, ''विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीमतों के साथ लचीला होने का निर्णय इस वर्ष लिया गया था. अब टिकट 40 पाउंड और 90 पाउंड के बीच बेचे जा रहे हैं. यह मूल रूप से निर्धारित कीमतों की तुलना में लगभग 50 पाउंड सस्ता है.'' भारत की अनुपस्थिति का लॉर्ड्स पर वित्तीय प्रभाव वैश्विक क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण प्रभाव को दर्शाता है. भारतीय टीम की लोकप्रियता और उसके मैचों में दर्शकों की संख्या के कारण भारत की भागीदारी किसी भी क्रिकेट आयोजन के लिए एक बड़ा वित्तीय लाभ लाती है.