'जब जिम्मेदारी आती है तो...', शुभमन ने ठोका शतक तो युवराज का सीना हो गया चौड़ा, सचिन ने तारीफ में पढ़े कसीदे
Advertisement
trendingNow12825050

'जब जिम्मेदारी आती है तो...', शुभमन ने ठोका शतक तो युवराज का सीना हो गया चौड़ा, सचिन ने तारीफ में पढ़े कसीदे

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया. एक ने शतक लगाया तो एक ने 87 रनों की बेजोड़ पारी खेली. दोनों युवाओं ने टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकालने का काम किया. यशस्वी ने ओपनिंग संभाली तो गिल ने चौथे नंबर पर अपनी धाक जमा ली.

'जब जिम्मेदारी आती है तो...', शुभमन ने ठोका शतक तो युवराज का सीना हो गया चौड़ा, सचिन ने तारीफ में पढ़े कसीदे

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया. एक ने शतक लगाया तो एक ने 87 रनों की बेजोड़ पारी खेली. दोनों युवाओं ने टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकालने का काम किया. यशस्वी ने ओपनिंग संभाली तो गिल ने चौथे नंबर पर अपनी धाक जमा ली. गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर साबित कर दिया कि उन्हें चौथे नंबर पर उतारना टीम मैनेजमेंट का गलत फैसला नहीं था. इस क्रम पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की है. 

सचिन ने जमकर की तारीफ

सचिन तेंदुलकर एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन जायसवाल और गिल के प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हुए. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद से ही टोन सेट कर दिया. वह सकारात्मक, निडर और चतुराई से आक्रामक थे. शुभमन गिल हमेशा की तरह शांत, दबाव में धैर्यवान, डिफेंस में मजबूत और पूर्ण नियंत्रण में थे. दोनों की तरफ से शानदार पारियां. बहुत अच्छा खेले, लड़कों.''

 

 

114 रन बनाकर नाबाद रहे गिल

गिल के नाबाद 114 रन दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स पर भारत के 310/5 के मजबूत स्कोर की रीढ़ बने. उनसे पहले यशस्वी ने 87 रनों की शानदार पारी खेलकर आगंतुकों को एक मजबूत मंच दिया. दो विकेट गिर जाने के बाद भारतीय कप्तान ने खुद जिम्मेदारी संभाली और अपना 7वां टेस्ट शतक बनाते हुए शानदार संयम दिखाया. वह भारत को खेल में आगे ले जाते हुए पूर्ण नियंत्रण में दिखे.

ये भी पढ़ें: 2025 में शुभमन गिल नंबर-1...शतकों का बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, बेन डकेट का तोड़ा 'घमंड'

युवराज ने जमकर की तारीफ

उनकी शानदार पारी ने मेंटर युवराज सिंह की प्रशंसा बटोरी. उन्होंने लगातार टेस्ट में शतक बनाने वाले कप्तानों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिए बधाई दी. युवराज ने एक्स पर लिखा, ''जब जिम्मेदारी बुलाती है, कुछ उठते हैं और कुछ आसमान छूते हैं. शुभमन गिल अभी टेस्ट कप्तान के रूप में लगातार शतक बनाने वाले कुछ दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. एक शांत दिमाग, एक निडर बल्ला और उदाहरण के साथ नेतृत्व करने की भूख. ग्रीम स्मिथ इस कंपनी पर गर्व करेंगे.''

 

 

ये भी पढ़ें: ​खूंखार बॉलर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी जसप्रीत बुमराह की तुलना, गौतम गंभीर-शुभमन गिल के फैसले को बताया 'पागलपन'

पहले दिन मैच में क्या हुआ?

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्ता गिल ने अपनी शतकीय पारी से टीम इंडिया को 310 रनों तक पहुंचा दिया. वह 114 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले हैं. पहले दिन भारत के 5 विकेट गिरे. यशस्वी जायसवाल 87, करुण नायर 31 और ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला और वह सिर्फ 1 रन ही बना सके. दिन के खेल की समाप्ति के समय गिल के साथ रवींद्र जडेजा नाबाद 41 रन बनाकर वापस लौटे.

Trending news

;