IND vs ENG 4th Test: बुमराह-सिराज फेल... क्राउली-डकेट के दम पर इंग्लैंड के नाम दूसरा दिन, तीसरे दिन टीम इंडिया करेगी पलटवार?
Advertisement
trendingNow12854026

IND vs ENG 4th Test: बुमराह-सिराज फेल... क्राउली-डकेट के दम पर इंग्लैंड के नाम दूसरा दिन, तीसरे दिन टीम इंडिया करेगी पलटवार?

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है. भारत को पहली पारी में 358 रन पर आउट करने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए लिए हैं. इंग्लैंड की टीम 133 रन पीछे है.

IND vs ENG 4th Test: बुमराह-सिराज फेल... क्राउली-डकेट के दम पर इंग्लैंड के नाम दूसरा दिन, तीसरे दिन टीम इंडिया करेगी पलटवार?

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है. भारत को पहली पारी में 358 रन पर आउट करने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए लिए हैं. इंग्लैंड की टीम 133 रन पीछे है. ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट ने इंग्लैंड को दमदार शुरुआत दिलाई और बड़ी शतकीय साझेदारी की. इन दोनों के आगे भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखे. यहां तक की जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी फीके नजर आए.

पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े

दूसरे सेशन में नाबाद लौटे डकेट और क्राउली ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े. रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जब पारी के 32वें ओवर में उन्होंने जैक क्राउली को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. वह 84 रन बनाकर आउट हुए. फिर डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज ने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया और भारत को बड़ी सफलता दिलाते हुए बेन डकेट को शतक से 6 रन पहले चलता कर दिया. 94 रन बनाकर डकेट पवेलियन लौटे. इसके बाद भारत को कोई विकेट नहीं मिला. ओली पोप (20*) और जो रूट (11*) स्टंप्स तक नाबाद रहे. देखना यह होगा कि क्या तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज पलटवार करने में कामयाब होते हैं या नहीं.

पंत के अर्धशतक से भारत ने बनाए 358 रन

भारत की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हो गई. इंजरी के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले भारत ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 4 विकेट पर 264 रन से आगे शुरू की थी. टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार वह फ्लॉप रहे और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर ने 41 और वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन की पारी खेली.

स्टोक्स ने खोला पंजा

भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण एक बार फिर ऋषभ पंत रहे. पंत दाएं पैर में गंभीर इंजरी के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे. जब पंत बल्लेबाजी के लिए फील्ड में आ रहे थे, तो मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनके साहस की तारीफ की. पंत ने पहले दिन के स्कोर 37 से अपनी पारी आगे बढ़ाई. दर्द से जूझते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 54 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए. पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह धुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे. अपना पहला टेस्ट खेल रहे अंशुल कंबोज खाता नहीं खोल पाए. उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया. बेन स्टोक्स इस सीरीज में बल्लेबाज से ज्यादा बतौर गेंदबाज प्रभावी रहे हैं. इस पारी में भी स्टोक्स ने 5 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके. क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को 1-1 विकेट मिला.

Trending news

;