गोदाम से निकले नकली सामान तो टूटी अमेजन की नींद, 15 घंटे की रेड के बाद अब दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow12699546

गोदाम से निकले नकली सामान तो टूटी अमेजन की नींद, 15 घंटे की रेड के बाद अब दिया बड़ा बयान

Amazon Raid: गोदाम से नकली सामान निकलने के बाद अमेजन की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. 15 घंटे तक चली रेड के दौरान 3,500 से ज्यादा प्रोडक्ट जब्त किए गए थे.

symbolic picture
symbolic picture

Flipkart-Amazon Raid: दिल्ली में बड़े ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स (BIS) की छापेमारी का मामला इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. 15 घंटे से ज्यादा ये ऑपरेशन चला. इस दौरान BIS की टीम ने अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के मोहन कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली स्थित गोदाम से बड़ी संख्या में प्रोडक्ट जब्त किए. मामले को लेकर अमेजन की ओर से प्रतिक्रिया सामने 
आई है.

19 मार्च को पड़ी थी रेड 

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की रिपोर्ट के मुताबिक तो 19 मार्च को छापेमारी की गई. इस दौरान 3,500 से अधिक प्रोडक्ट जब्त किए गए. इनमें गीजर, फूड मिक्सर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल थे. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इनमें से कई प्रोडक्ट या तो अनिवार्य ISI मार्क के बिना थे या फिर नकली ISI लेबल के साथ ये प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे. इन जब्त किए गए सामानों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख आंकी गई है.

अमेजन ने मामले को लेकर दी सफाई

मामले को लेकर अमेजन की तरफ से सफाई पेश की गई है. अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने बयान देते हुआ कहा,''अमेजन भारत में एक मार्केटप्लेस ऑपरेट करता है. हम अमेजन पर प्रोडक्ट बेचने वाले  सेलर्स से उम्मीद करते हैं कि वह कानून के साथ अमेजन की पॉलेसी पालना करें. ऐसा नहीं करने पर अगर सूचना मिलती है तो हम उचित कार्रवाई करते हैं. हम ग्राहकों को एक बेहतरीन खरीददारी का एक्सपीरियंस देने के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."

बता दें कि पिछले हफ्ते BIS ने तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापा मार कर कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान बड़ी मात्रा में ऐसे प्रोडक्ट जब्त किए गए जो जरूरी सर्टिफिकेशन के बिना बेचे जा रहे थे. अमेजन के पुदुवोयाल गोदाम में 3,376 प्रोडक्ट जब्त किए. इनमें इंसुलेटेड फ्लास्क, फूड कंटेनर, मेटालिक पोटेबल वॉटर बॉटल, सीलिंग फैन और खिलौने शामिल थे. इन सभी प्रोडक्ट्स पर BIS मानक चिह्न नहीं था जिनकी कीमत करीब 36 लाख रुपये आंकी गई.

ये भी पढ़िए 

कैसे अलग है Ghibli से Avatar इमेज? जानें दोनों तरह की फोटोज बनाने का फ्री तरीका

कहीं खाता ना हो जाए खाली! जानें, क्या है PAN Card 2.0 स्कैम, नए तरीके से जालसाज दे रहे चोट

About the Author
author img
हर्षुल मेहरा

हर्षुल मेहरा ज़ी न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हर्षुल ज़ी न्यूज के डिजिटल सेक्शन में है.  जी नेशनल टीम में हर्षुल टेक बीट कवर कर रहे हैं. इससे पहले वह राजनीतिक, क्राइम, के साथ अन्य मुद्दों पर भ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;