Apple भारत में लगातार पैर पसार रहा है. दूसरी ओर अब ऐपल ने चीन को एक बार फिर से बड़ा झटका देने की तैयारी करते हुए चीन में अपना एक रिटेल स्टो बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे लेकर कंपनी की ओर से एक बयान भी आया है.
Trending Photos
Apple लगातार चीन को लेकर बड़े कदम उठा रहा है. अब खबर आई है Apple ने चीन में अपना एक रिटेल स्टोर बंद करने का फैसला ले लिया है. यह पहली बार होगा जब चीन में Apple का कोई भी रिटेल स्टोर बंद किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चीन के Dalian शहर के Zhongshan इलाके में स्थित Parkland Mall का एक Apple स्टोर है, जिस अब 9 अगस्त, 2025 को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है. अपने इस फैसले को लेकर Apple ने कहा है कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं.
कई ब्रांड्स मॉल से बाहर निकल गए
Apple ने आगे कहा है कि मॉल से कई बड़े ब्रांड्स के बाहर निकलने की वजह से भी यह फैसला लिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो Parkland Mall से Coach, Sandro, Hugo Boss जैसे बड़े ब्रांड्स भी बाहर आ चुके हैं. दूसरी ओर पिछले कुछ वक्त से चीन की महंगाई में गिरावट और कंज्यूमर खर्च में भी कमी देखने को मिल रही है. चीन की अर्थव्यवस्था का दबाव भी काफी बढ़ने लगा है. इसी अर्थव्यवस्था का असर अब Apple की बिक्री पर भी देखने को मिलने लगा है. बताया जा रहा है कि दूसरी तिमाही में Apple की सेल्स 2.3% से भी कम दर्ज की गई, जिसमें 16 अरब डॉलर की बिक्री हो पाई, जबकि अनुमान था कि यह बिक्री कम से कम 16.8 अरब डॉलर तो हो सकती है.
Apple रखेगा कस्टमर्स का ध्यान
हालांकि, Apple का कहना है कि वह अपने कस्टमर्स के एक्सपीरियंस में किसी भी तरह की कमी नहीं रखेंगे. चीन Apple के लगभग 56 स्टोर अब भी मौजूद हैं. Dalian शहर में ही Apple का एक स्टोर अब भी है, जो Olympia 66 मॉल में बना है. यह स्टोर पहले जैसा ही चलता रहेगा. वहीं, Parkland Mall के Apple स्टोर के कर्मचारियों को दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.
भारत में हो रहा Apple को फायदा
यहां भारत में बनाए जा रहे Apple के प्रोडक्शन में जबरदस्त फायदा देखने को मिल रहा है. Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इस समय अमेरिका को भेजे जाने वाले स्मार्टफोन का सबसे बड़ा सप्लायर बन चुका है. साल 2025 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच भारत से अमेरिका को भेजे गए स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 44% रही, जो कि एक साल पहले सिर्फ 13% थी, जबकि चीन की हिस्सेदारी घटकर 61% से 25% हो गई है. Apple चीन से बाहर निकलकर अपने रिटेल नेटवर्क को बढ़ाने की कोशिश में है.