Trending Photos
OpenAI ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब ChatGPT का सर्च फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए अब किसी भी प्रकार के साइन-इन की जरूरत नहीं होगी. पहले जब यूजर्स chatgpt.com पर जाते थे, तो उन्हें Google, Apple या Microsoft अकाउंट के जरिए लॉगिन करना पड़ता था. लेकिन अब इसे हटा दिया गया है, जिससे हर कोई आसानी से इस फीचर का उपयोग कर सकता है. इस घोषणा के जवाब में OpenAI के CEO Sam Altman ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, 'make search great again.' बता दें, भारतीय वित्त मंत्रालय ने सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से अपने कर्मचारियों को चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे चैटबॉट को यूज करने के लिए मना किया है.
पहले था सिर्फ पेड यूजर्स के लिए
OpenAI ने ChatGPT सर्च फीचर को नवंबर 2024 में लॉन्च किया था, लेकिन उस समय यह केवल पेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब, यह फ्री यूजर्स के लिए भी खोल दिया गया है. शुरुआत में, इस फीचर को SearchGPT के रूप में टेस्ट किया गया था. बाद में, OpenAI ने इसे “Search” नाम से लॉन्च किया. यह फीचर ChatGPT में पूछे गए सवालों के लिए तेज़ और अपडेटेड जानकारी प्रदान करता है, और यह वेब सोर्सेज के लिंक भी दिखाता है. पहले, कुछ ऐसे सवाल जिनका जवाब चैटबॉट के डेटा में नहीं होता था, उनके लिए यूजर्स को Google या अन्य ब्राउज़र पर स्विच करना पड़ता था.
ब, सर्च फीचर की मदद से ChatGPT खुद वेब से जानकारी निकाल सकता है, जिससे यूजर्स का काम आसान हो जाएगा. हालांकि, OpenAI ने यह चेतावनी दी है कि सभी जवाब 100% सटीक नहीं हो सकते, इसलिए यूजर्स को जानकारी को खुद भी वेरिफाई करना चाहिए.
कैसे काम करता है ChatGPT सर्च फीचर?
जब आप कोई ऐसा सवाल पूछते हैं जिसका जवाब ChatGPT के डेटासेट में नहीं होता, तो यह वेब पर आपके लिए खोज करता है या फिर आप खुद टेक्स्ट बॉक्स के नीचे दिए गए “वेब आइकन” पर क्लिक करके इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं. OpenAI ने इस फीचर के बारे में कहा, 'यह प्राकृतिक भाषा इंटरफेस के लाभों को अपडेटेड जानकारी, खेल स्कोर, ताज़ा समाचार और स्टॉक मार्केट के आंकड़ों के साथ जोड़ता है.' ChatGPT का यह सर्च फीचर Google के लिए एक सीधा कॉम्पिटीशन माना जा रहा है, क्योंकि Google भी अपने AI-आधारित सर्च टूल पर काम कर रहा है.
GPT-4 मॉडल से संचालित है यह सर्च फीचर
ChatGPT सर्च फीचर, OpenAI के अपग्रेडेड GPT-4 मॉडल द्वारा संचालित है. यह न केवल वेब पर जानकारी खोजता है, बल्कि यूजर्स को फॉलो-अप सवाल पूछने की सुविधा भी देता है. यानी, अगर आपको अपनी खोज को और ज्यादा रिफाइंड करना है, तो आप इस मोड में अतिरिक्त सवाल पूछ सकते हैं. यह फीचर OpenAI के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह ChatGPT को पहले से अधिक उपयोगी और शक्तिशाली बना देता है.