7 हजार रुपये से कम में आपको LED TV मिल सकते हैं. इन टीवी का साउंड आउटपुट भी बेहतरीन है. जानिए इन पर कंपनी कितने महीने की वॉरंटी ऑफर कर रही है.
Trending Photos
led tv under 7000: टीवी खराब है, बजट भी कम है लेकिन LED TV खरीदना है तो भी आप खरीद सकते हैं. आपको 3 ऐसे टीवी के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 7 हजार रुपये से भी कम है. इस लिस्ट में सबसे सस्ते टीवी की कीमत केवल 5199 रुपये है. बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और साउंड भी इन टीवी में यूजर्स को मिल सकता है.
XElectron Led TV
इस लिस्ट में पहला नंबर XElectron 60cm (24 Inches) HD Ready LED TV Model 24STV (Black) का है. अमेजन इंडिया पर इस टीवी की कीमत 5199 रुपये है. A+ ग्रेड पैनल वाला इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz है.व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री टीवी का है. 20 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट ये टीवी देता है. कंपनी डॉल्बी ऑडियो भी इसमें ऑफर करती है. इसके अलावा कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 USB पोर्ट और 1 HDMI पोर्ट दिया गया है. 1 साल की वॉरंटी के साथ ये टीवी आता है.
Kodak Led TV
लिस्ट में अगला नंबर Kodak 60 cm (24 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 24SE5002 (Black) का है. अमेजन इंडिया से ये टीवी केवल 5999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 60Hz के रिफ्रेश रेट और एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ टीवी आता है. इस टीवी का भी 20 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट है. टीवी 512एमबी रैम और 4जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा इस टीवी में बिल्ट वाई-फाई और मिराकास्ट मौजूद है. इस टीवी पर 1 साल की वॉरंटी यूजर्स को मिलेगी.
VW Led TV
इस लिस्ट में अगला नंबर VW 60 cm (24 inches) Linux Frameless Series HD Ready Smart LED TV VW24C3 (Black) का है. अमेजन से इस टीवी को 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 60Hz के रिफ्रेश रेट और एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ टीवी आता है. इस टीवी का साउंड आउटपुट 25 वॉट का है. साथ ही टीवी की वॉरंटी 18 महीने की है.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा