Rahul Gandhi Poonch Children: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरमागरम बहस हो रही है इधर, लोगों को आज अखबार की एक खबर से पता चला कि राहुल गांधी ने इसी ऑपरेशन के दौरान पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में अनाथ हुए 22 बच्चों को गोद लेने का फैसला किया है. इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी प्रशंसा की.
Trending Photos
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के 22 बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है. यह पहल उन बच्चों के लिए की है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने माता-पिता को खो दिया है या अत्यंत गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. पुंछ दौरे के दौरान राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की थी.
उन्होंने बच्चों की कठिन परिस्थितियों को देखकर पार्टी पदाधिकारियों को ऐसे छात्रों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे, जिनकी पढ़ाई आर्थिक संकट के कारण रुक सकती है. आज सोशल मीडिया पर उस समय का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जब राहुल गांधी पाकिस्तानी हमले के बाद पुंछ गए थे और स्कूली अनाथ बच्चों से मिले थे.
Heartwarming gestures by LoP Rahul Gandhi Ji
When the PM Modi has refused to meet the families of victims of poonch, RaGa has adopted 22 kids who lost their parents in Pakistani shelling.
Now, RG will take care of their educational expenditure. pic.twitter.com/4r8np2IHt3
— Venisha G Kiba (@KibaVenisha) July 29, 2025
उसी समय राहुल गांधी ने कहा था, 'मैं इन बच्चों की पढ़ाई के लिए व्यक्तिगत रूप से कुछ करना चाहता हूं.' इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सबसे कमजोर तबकों के छात्रों की पहचान की, जिनमें पहले चरण में 22 बच्चों को मदद दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि यह राहुल गांधी की प्रतिबद्धता का परिणाम है. यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं है, यह एक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक है. कर्रा इस समय राजौरी और पुंछ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
वहीं राजौरी के विधायक इफ्तिखार अहमद ने राहुल गांधी की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा, 'यह एक सहानुभूति से भरा और समय पर लिया गया मानवीय फैसला है. राहुल गांधी हमेशा आम लोगों के साथ खड़े रहते हैं, यह कदम उनके न्याय और करुणा के संकल्प को दर्शाता है.'
पढ़ें: युद्ध क्यों नहीं किया... कांग्रेस ने पूछा था, आज अमित शाह ने लिया नेहरू का नाम