फ्लिपकार्ट-अमेजन (Flipkart Amazon) से खरीदा सामान असली है या नकली? इस बारे में आसानी से पता किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा.
Trending Photos
How to check product from Flipkart Amazon real or fake: दिल्ली में बड़े ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स (BIS) ने छापेमारी की. इस दौरान हजारों घटिया प्रोडक्ट जब्त किए गए. 15 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में BIS की टीम ने अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के मोहन कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली स्थित गोदाम से बड़ी संख्या में प्रोडक्ट जब्त किए.
ISI मार्क के बिना बेचे जा रहे थे प्रोडक्ट
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की रिपोर्ट की माने तो 19 मार्च को की गई इस छापेमारी में 3,500 से अधिक प्रोडक्ट जब्त किए गए. इनमें गीजर, फूड मिक्सर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल थे. जांच के दौरान पता चला कि इनमें से कई प्रोडक्ट या तो अनिवार्य ISI मार्क के बिना थे या फिर नकली ISI लेबल के साथ बेचे जा रहे थे. इन जब्त किए गए सामानों की कुल अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
फ्लिपकार्ट-अमेजन से खरीदा गया सामान असली है या नकली इसकी पहचान कैसे की जाए. ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं रहता है. आपको बताते हैं कि आप कैसे इस बारे में आसानी से पता कर सकते हैं.
बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) करेगी मदद
BIS के डिप्टी डायरेक्टर हरमोहनजीत सिंह पसरीचा की माने तो अगर किसी ग्राहक इस बारे में पता करना हो कि उसका खरीदा हुआ प्रोडक्ट असली है या नकली तो वह BIS केयर ऐप मदद ले सकता है.BIS Care App को Google Play Store और Apple App Store दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है. App में ISI नंबर एंटर करने के बाद प्रोडक्ट डिटेल सामने आ जाएगी. अगर प्रोडक्ट डिटेल नहीं आती है तो संभव है कि वह प्रोडक्ट नकली हो. इसके अलावा हमेशा Amazon Fulfilled या Flipkart Assured टैग वाले प्रोडेक्ट ही खरीदने चाहिए.
ये भी पढ़िए
एलन मस्क ने बेच दिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जानें कितने में हुई डील कौन है नया मालिक
क्या है Ghibli, जो सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड? एक क्लिक में जानें इससे कैसे बना सकते हैं फोटो