Spam Calls ने इस समय हर किसी को परेशान किया हुआ है. कई नंबर ब्लॉक करने के बाद भी ये कॉल्स आनी नहीं बंद होतीं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जो आपके इस समस्या से चुटकियों में छुटकारा दिला देगा.
Trending Photos
हम सभी को हर दिन स्पैम कॉल्स परेशान करते रहते हैं. आज लोग इस कॉल्स की वजह से बहुत परेशान है. कई बार ऐसा कहा जाता है कि अगर मोबाइल में DND एक्टिवेट कर दिया जाए तो ये स्पैम कॉल्स आना बंद हो जाती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि DND एक्टिवेट होने के बाद भी लोगों को इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम किसी जरूरी काम में होते हैं और कोई स्पैम कॉल आ जाता है तो बहुत मूड खराब होता है. ऐसे में आज हम आपको इन स्पैम कॉल्स से पीछा छुड़वाने का एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं.
इस तरह से रुक जाएंगी कॉल्स
आजकल सभी के पास स्मार्टफोन्स हैं और इनमें कॉल्स को ब्लॉक का ऑप्शन रहता ही है, लेकिन हर बार नंबर ब्लॉक करके भी इन कॉल्स से पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता, क्योंकि ये कॉल्स हर बार अलग-अलग नंबरों से किए जाते हैं और हर नंबर ब्लॉक करना संभव नहीं हो पता. इसके लिए आप नेशनल डू नॉट कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को इन स्पैम कॉल्स से ही बचने में मदद करने के लिए नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर (NCPR) लॉन्च किया है. इसी को पहले नेशनल टू नॉट कॉल (NDNC) के नाम से भी जाना जाता था. आप DND ऑन करके मार्केटिंग कंपनियों या चुनिंदा सेक्टर से आने वाली अनचाहे कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो कर आज DND के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
ये स्टेप्स करें फॉलो
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS बॉक्स में जाएं और यहां START टाइप करें.
2. इस मैसेज को 1909 पर भेज दें.
3. इसके बाद आपके पास ऑपरेटर की तरफ से एक कैटेगरी मैसेज आएगा, जिसमें बैंकिंग, हॉस्पटेलिटी जैसे ऑप्शन्स लिखे होंगे.
4. यहां हर कैटेगरी के साथ एक कोड लिखा होगा. अब आप जिस भी कैटेगरी के कॉल्स रोकना चाहते हैं उसका कोड जवाब के तौर पर भेज दें.
5. अंत में आपको एक DND एक्टिवेट होने का एक वेरिफिकेशन मैसेज आइए और 24 घंटे के अंदर यह सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.
Apple और Croma को झटका! iPhone की एक खराबी पर देना होगा भरकम मुआवजा, जानें मामला
टेलीकॉम ऑपरेटर भी कर सकते हैं मदद
आप चाहें तो NPCR सर्विस को एक्टिवेट करवाने के लिए अपने टेलीकॉम सेवा ऑपरेटर की भी मदद ले सकते हैं. इसके अलावा Truecaller ऐप का इस्तेमाल करके भी आप अपने पास आने वाले हर कॉल के बारे में पता कर सकते हैं. साथ ही इन कॉल्स और मैसेजेस को इस ऐप से ब्लॉक भी किया जा सकता है. इसके लिए आपकों सिर्फ अपने फोन में Truecaller ऐप डाउनलोड करनी है. इसके बाद अपना अकाउंट बना लें. इसके बाद आपके पास आने वाले हर कॉल की डिटेल आपके फोन की स्क्रीन पर होगी.