Trending Photos
भारत ने पहली बार चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने वाला देश बनकर नया इतिहास रच दिया है. यह जानकारी रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट में सामने आई है. साल 2025 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच भारत से अमेरिका को भेजे गए स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 44% रही, जो कि एक साल पहले सिर्फ 13% थी. वहीं चीन की हिस्सेदारी घटकर 61% से 25% पर आ गई है.
एप्पल ने बदल दी तस्वीर
इस बदलाव के पीछे सबसे बड़ा हाथ एप्पल का है. कंपनी ने 2025 में भारत में iPhone का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाया है. खासकर iPhone 16 Pro के बेस मॉडल अब भारत में असेंबल किए जा रहे हैं और अमेरिका को एक्सपोर्ट हो रहे हैं. जबकि प्रीमियम मॉडल अभी भी चीन में बनते हैं.
एप्पल की यह रणनीति “China Plus One” पॉलिसी के तहत है, जिससे कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है. अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापारिक तनातनी और टैरिफ (शुल्क) बढ़ने के डर ने एप्पल को भारत की ओर शिफ्ट होने पर मजबूर किया.
रिकॉर्डतोड़ एक्सपोर्ट
भारत में बने स्मार्टफोन्स का अमेरिका को एक्सपोर्ट एक साल में 240% बढ़ा है. यही नहीं, अप्रैल से जून 2025 के बीच भारत से कुल $7 बिलियन (लगभग ₹58,000 करोड़) के स्मार्टफोन्स एक्सपोर्ट किए गए, जिसमें अकेले एप्पल का हिस्सा $5 बिलियन रहा. ये भारत के कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट का 70% है.
बाकी कंपनियां भी जुड़ रहीं लेकिन धीमी रफ्तार से
Samsung और Motorola जैसी कंपनियां भी भारत से फोन भेज रही हैं लेकिन इनकी रफ्तार फिलहाल एप्पल जितनी नहीं है. सैमसंग अभी भी अधिकतर फोन वियतनाम में बनाता है और मोटोरोला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चीन में है.
अमेरिका में डिमांड स्थिर, लेकिन टैरिफ का डर बना हुआ है
हालांकि भारत से एक्सपोर्ट काफी बढ़ा है, लेकिन अमेरिका में स्मार्टफोन की कुल डिमांड सिर्फ 1% बढ़ी है. इसकी वजह महंगाई, आर्थिक अनिश्चितता और कम खर्च करने की प्रवृत्ति है. फिर भी कंपनियां टैरिफ लगने के डर से पहले से ही डिवाइसेज स्टॉक कर रही हैं.
भारत बना ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब
Foxconn और Tata Electronics जैसी कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग को और तेज कर रही हैं. इससे भारत सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी एक मजबूत स्मार्टफोन निर्माण केंद्र बनता जा रहा है.
Q1. क्या अब सभी iPhone भारत में बनते हैं?
नहीं, केवल बेस मॉडल्स भारत में बनते हैं. प्रीमियम मॉडल्स अभी भी चीन से आते हैं.
Q2. भारत के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में सबसे बड़ा योगदान किस कंपनी का है?
Apple का, जो अकेले $5 बिलियन के iPhones एक्सपोर्ट कर चुका है.
Q3. क्या भारत अमेरिका का नया स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग बेस बन चुका है?
जी हां, Canalys की रिपोर्ट के अनुसार 2025 की दूसरी तिमाही में भारत नंबर 1 सप्लायर बन गया है.