Trending Photos
iPhone 17 Pro Max Leak: Apple के अगले फ्लैगशिप फोन iPhone 17 Pro Max को लेकर एक नया और चौंकाने वाला लीक सामने आया है. यह फोन अभी लॉन्च भी नहीं हुआ है, लेकिन इसमें आने वाले एक नए “पपीता ऑरेंज” (Papaya Orange) कलर ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोग इस रंग को लेकर बहुत उत्साहित हैं, वहीं कुछ इसे Apple की डिजाइन स्टाइल से हटकर बता रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज में कुल चार मॉडल होंगे और कैमरा लेआउट भी पहले से अलग होगा. इस सीरीज के सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
लीक की शुरुआत कहां से हुई?
इस नए कलर की चर्चा की शुरुआत एक जाने-माने टिपस्टर Sonny Dickson की लीक इमेज से हुई. इसमें iPhone 17 के लिए कैमरा लेंस प्रोटेक्टर दिखाई दे रहा है, जो पपीता जैसा ब्राइट ऑरेंज रंग का है.
इसके बाद AppleInsider ने कुछ कॉनसेप्ट रेंडर भी जारी किए जिसमें iPhone 17 Pro Max को कुल 5 रंगों में दिखाया गया:
• पपीता ऑरेंज (Papaya Orange)
• ग्रेफाइट ग्रे
• सिल्वर
• डीप ब्लू
• ब्लैक
हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह कलर ऑरेंज नहीं बल्कि कॉपर या ब्रॉन्ज जैसा लग रहा है, जिससे इस लीक की गंभीरता थोड़ी कम हो गई है.
इतना हंगामा क्यों?
Apple हमेशा से अपने Pro मॉडल्स में सिंपल और क्लासिक कलर्स देता रहा है. ऐसे में ये नया और चमकदार ऑरेंज कलर उनके स्टाइल से काफी अलग है. कुछ लोगों ने इसे “अब तक का सबसे खराब फोन कलर” बताया है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे “फायर” और “फ्रेश हवा का झोंका” कहा है. एक पॉपुलर Apple लीकर Majin Bu ने भी इसका मॉकअप पोस्ट किया और लिखा, “This looks incredible!” यानी “ये दिखने में कमाल का है.”
iPhone 17 Pro Max में क्या होगा खास?
• नए कैमरा लेआउट के संकेत
• चार नए मॉडल
• पांच अलग-अलग रंग
• सितंबर 2025 में संभावित लॉन्च
• ब्राइट और एक्सपेरिमेंटल डिजाइन
प्र. 1: क्या iPhone 17 Pro Max वाकई ऑरेंज कलर में आएगा?
उत्तर: यह अभी एक लीक है, जिसकी पुष्टि Apple ने नहीं की है, लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं.
प्र. 2: क्या ऑरेंज कलर वाकई ब्राइट होगा?
उत्तर: कुछ लोगों का कहना है कि यह कलर कॉपर या ब्रॉन्ज जैसा हो सकता है, जबकि कुछ इसे “नीऑन ऑरेंज” बता रहे हैं.
प्र. 3: iPhone 17 कब लॉन्च होगा?
उत्तर: रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.
प्र. 4: क्या कैमरा डिजाइन भी बदला जाएगा?
उत्तर: हां, लीक के अनुसार iPhone 17 सीरीज में नया कैमरा लेआउट होगा.