Mohammed Siraj ने मोबाइल पर कौन सा Wallpaper लगाया था? देखकर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Advertisement
trendingNow12867775

Mohammed Siraj ने मोबाइल पर कौन सा Wallpaper लगाया था? देखकर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

मैच के चौथे इनिंग में सिराज ने अकेले दम पर 5 विकेट चटकाए. उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ. जीत के बाद सिराज ने बताया कि उन्होंने सुबह उठते ही गूगल पर ‘Believe’ (भरोसा) वाला इमोजी ढूंढा और उसे अपने फोन का वॉलपेपर बना लिया.

 

Mohammed Siraj ने मोबाइल पर कौन सा Wallpaper लगाया था? देखकर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ओवल मैदान पर खेला गया. इस टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी ने कई लोगों को चिंता में डाल दिया था. लेकिन लोग एक बात भूल गए – मोहम्मद सिराज. अक्सर बुमराह की चमक के आगे छुपे रहने वाले सिराज ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

सिराज का दमदार प्रदर्शन
मैच के चौथे इनिंग में सिराज ने अकेले दम पर 5 विकेट चटकाए. उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ. जीत के बाद सिराज ने बताया कि उन्होंने सुबह उठते ही गूगल पर ‘Believe’ (भरोसा) वाला इमोजी ढूंढा और उसे अपने फोन का वॉलपेपर बना लिया.

 

 

वॉलपेपर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो थी और नीचे सिर्फ एक शब्द लिखा था- ‘Believe’. सिराज ने मैच के बाद कहा, “जब सुबह उठा तो मन में एक विश्वास था कि मैं कुछ खास करूंगा. वॉलपेपर देखकर खुद से कहा कि आज का दिन मेरा है,” 

ब्रुक का कैच और मैच का टर्निंग पॉइंट
मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब सिराज को लगा कि भारत यह मैच हार सकता है. दरअसल, चौथे दिन सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक का कैच पकड़ा लेकिन अपना बैलेंस नहीं संभाल पाए और बाउंड्री लाइन को छू लिया. नतीजा – कैच नहीं, बल्कि छक्का. ब्रुक ने इसके बाद शतक जड़ा और कुछ देर तक ऐसा लगा कि भारत मैच गंवा देगा.

“अगर मैं वो कैच सही से पकड़ लेता तो शायद आज हमें मैदान पर आने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन ब्रुक ने शानदार खेल दिखाया. उसे सलाम है,” सिराज ने ईमानदारी से स्वीकार किया.

लॉर्ड्स में हार और पिता की याद
सिराज ने यह भी बताया कि लॉर्ड्स में 22 रन से मिली हार उनके लिए बहुत भावुक कर देने वाला लम्हा था. उस वक्त वो रवींद्र जडेजा के साथ क्रीज पर थे.
“जडेजा भैया मुझे बस यही कहते रहे कि सीधे बल्ले से खेलो, गेंद को मिडल करो. उन्होंने मुझे पापा की मेहनत याद दिलाई, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया,” सिराज ने कहा.

इस जीत ने ना सिर्फ भारत को सीरीज में मजबूती दी बल्कि यह भी दिखा दिया कि सिराज जैसे खिलाड़ी जब भरोसे और हौसले के साथ उतरते हैं, तो किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं.

FAQs

Q. मोहम्मद सिराज ने कितने विकेट लिए?
A.
सिराज ने चौथी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई.

Q. सिराज को प्रेरणा कहां से मिली?
A.
उन्होंने ‘Believe’ शब्द वाला वॉलपेपर बनाया जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो थी.

Q. सिराज ने हैरी ब्रुक का कैच क्यों छोड़ा?
A.
कैच पकड़ने के बाद उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया, जिससे वह कैच छक्का बन गया.

Q. लॉर्ड्स टेस्ट में क्या हुआ था?
A.
भारत 22 रन से हार गया था और सिराज आखिरी बल्लेबाज थे. जडेजा ने उन्हें उनके पिता की मेहनत याद दिलाई थी.

About the Author
author img
मोहित चतुर्वेदी

दोस्तों के बीच गैजेटमैन के नाम से मशहूर. कहने को तो अनुभवी डिजिटल पत्रकार और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं.. लेकिन हर समय सीखने वाली बच्चों जैसी ललक है. कौन सा मोबाइल कब लांच होगा और उसकी औकात क्या होगी....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;