Aadhaar Card खो जाने पर उसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.
Trending Photos
Lost Aadhaar Card: बैंकिंग हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या एजुकेशन की बात हो आधार कार्ड का इस्तेमाल इन सारी जगहों पर किया जाता है. अगर आधार कार्ड खो जाए तो परेशानी हो सकती है.
आधार कार्ड खो जाने पर कुछ लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते हैं तो कुछ लोग E-मित्र वाले भैया की मदद लेते हैं. अगर आधार कार्ड खो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आप आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करते हुए आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. खास बात है ये है कि इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत भी नहीं होगी. यानी ये सर्विस बिल्कुल फ्री है. हालांकि अगर आधार कार्ड खो गया है तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर बायोमेट्रिक डेटा को लॉक किया जा सकता है.
आधार कार्ड खो जाने पर ई-आधार (e-Aadhaar) के रूप में आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. जो ओरिजनल आधार की तरह ही वैलिड है.
आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in या https://uidai.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद Download Aadhaar का ऑप्शन चुनें.
यहां तीन ऑप्शन- आधार नंबर (UID),नामांकन संख्या (EID), वर्चुअल ID (VID) में से एक को चुनिए
इसके बाद जरूरी जानकारी को एंटर करें और कैप्चा कोड भरें.
आपके रजिस्टर आधार नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें.
OTP दर्ज करने के बाद ‘Download’ बटन दबाएं.
ऐसा करते ही आपका ई-आधार PDF फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा.
PDF फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड में नाम के पहले चार लेटर (कैपिटल में) और जन्म का साल (YYYY) एंटर करें. इसे आसान भाषा में समझाएं तो अगर आपका नाम Shivam है और बर्थ का साल 1992 है तो आपको एंटर करना होगा SHIV1992.
ये भी पढ़िए
BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने बढ़ा दी Jio, Airtel और Vi की टेंशन! मिलेगा 90GB हाई स्पीड डेटा
Smartphone में आ रही है नेटवर्क प्रॉब्लम; 4 ट्रिक जान ली तो हो जाएगी समस्या झट से दूर
6200mAh बैटरी वाले Redmi Note 14 Pro+ सस्ते में लेने का मौका! फोन का कैमरा भी है जबरदस्त