NPCI UPI Meta Feature: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नया फीचर लाने वाली है. इस नए फीचर से लोग अपनी पसंदीदा यूपीआई आईडी को शॉपिंग वेबसाइट्स पर सेव कर सकेंगे.
Trending Photos
What is UPI Meta: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नया फीचर लाने वाली है. इस नए फीचर से लोग अपनी पसंदीदा यूपीआई आईडी को शॉपिंग वेबसाइट्स पर सेव कर सकेंगे. एनपीसीआई इसको UPI Meta कह रहा है. इससे ऑनलाइन खरीदारी करते समय पेमेंट करना आसान हो जाएगा. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
अभी क्या होता है?
अभी जब यूजर किसी वेबसाइट पर कुछ खरीदता है और यूपीआई से पेमेंट करना चाहते है तो उसको हर बार अपनी पसंदीदा यूपीआई ऐप और बैंक अकाउंट को चुनना पड़ता है. लेकिन नया फीचर आने के बाद ऐसा नहीं करना पड़ेगा. नया फीचर आने से यह प्रोसेस आसान हो जाएगा. यूजर अपनी यूपीआई आईडी को सेव कर पाएंगे जिससे पेमेंट जल्दी हो सकेगा.
यह फीचर कैसे काम करेगा
अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पेमेंट कंपनियों को कार्ड की डिटेल्स को टोकनाइज करने की सुविधा देता है. टोकनाइज करने का मतलब है कि डेटा को वेबसाइट पर इन्क्रिप्टड फॉर्मेट में सेव किया जाता है. इससे वेबसाइट पर आपकी कार्ड डिटेल्स सुरक्षित रहती हैं और पेमेंट करते समय सिर्फ एक ओटीपी डालना होता है. इसी तरह NPCI को भी RBI से अनुमति लेनी होगी ताकि यूपीआई यूजर अपनी यूपीआई आईडी को वेबसाइट्स पर सेव कर सकें.
यह भी पढ़ें - क्या खत्म हो रहा है Facebook का चार्म? जुकरबर्ग भी चिंतित! अब आगे क्या
यूजर्स को सुविधा
अनुमति मिलने के बाद लोगों को हर बार ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपनी यूपीआई आईडी डालने या अपनी पसंदीदा यूपीआई ऐप और बैंक अकाउंट चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, कुछ लोगों को यह डर है कि इससे PhonePe और Google Pay जैसी बड़ी यूपीआई ऐप्स को ज्यादा फायदा हो सकता है, क्योंकि अभी भी 80 प्रतिशत से ज्यादा यूपीआई पेमेंट इन्हीं ऐप्स से होते हैं.
यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन सुन रहा आपकी बातें! फटाफट बंद करें ये सेटिंग्स, प्राइवेसी के लिए हो सकता है खतरा
हालांकि, इस फीचर को अभी आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं किया गया है और न ही यह कोई तय नियम बना है. लेकिन NPCI के अधिकारी इस बारे में बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से बात कर रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि यह कैसे काम करेगा और इसका क्या असर होगा.