iPhone 17 Air VS Samsung S25 Edge: जल्द ही सितंबर में iPhone 17 Air का धमाकेदार लॉनच होने वाला है. यह एप्पल का एक स्लिम और बेदह हल्का फोन होगा, इसके बैक में सिंगल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही iPhone 17 Air को Samsung Galaxy S25 Edge दमदार चुनौती देगा.
जोर शोर से सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. जल्द ही इसमें iPhone 17 Air को भी पेश किया जाएगा. जिसका आईफोन लवर्स को बेसब्री से इंतजार है. कई रिपोर्टस में अपकमिंग वेरिएंट को लेकर अलग-अलग दावे किए गए है.
कुछ समय पहले ही एक लीक में दावा किया गया कि iPhone 17 Air को लेकर बैटरी और स्लिम साइज की चर्चा हुई थी. केरियाई ब्लॉग Naver के अनुसार, iPhone 17 Air की बैटरी साइज को कम किया गया है और फोन की थिकनेस को 2.49mm बतीया जा रहा है. लेकिन कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है.
हर साल सितंबर के दूसरे हफ्ते के आस-पास Apple अपने लेटेस्ट iPhone को लॉन्च करता है. पीछले साल iPhone 16 को पेश किया गया था. इस बार जल्द ही iPhone 17 के वेरिएंट्स को अनवील किया जाएगा.
कुछ ही समय में iPhone 17, iPhone 17 pro, iPhone 17 pro max और iPhone 17 Air को लॉन्च किया जाएगा. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल इस बार iPhone 17 plus के बदले iPhone 17 Air को अनवील कर सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से कोई कंफर्म जानकारी नहीं दी गई है.
Apple के iPhone 17 Air के लॉन्च होने के बाद इस फोन की Samsung Galaxy S25 Edge से जबरदस्त टक्कर होगी. सैमसंग का यह स्मार्टफोन पहले से ही भारत और ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो चुका है. Samsung का जावा है कि Galaxy S सीरीज का सबसे पतला फोन है. इसकी थिकनेस 5.8mm और भार 163g है. Galaxy S25 Edge की कीमत ₹1,09,999 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़