सावधान हो जाइए! साइबर ठगों को मिला चपत लगाने का नया 'हथियार', कहीं आप ना हो जाएं शिकार
Advertisement
trendingNow12614346

सावधान हो जाइए! साइबर ठगों को मिला चपत लगाने का नया 'हथियार', कहीं आप ना हो जाएं शिकार

How To Avoid Cyber ​​Crime: सावधान हो जाइए! साइबर ठगों को चपत लगाने का नया 'हथियार' मिल गया है. जिसकी वजह से स्कैमर्स लोगों के खातों की सफाई कर रहे हैं. जानिए इससे कैसे बचा जाए?

symbolic picture
symbolic picture

Cyber ​​Crime: साइबर ठगी के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नई-नई साजिश रच रहे हैं. अब एक नया तरीका स्कैमर्स ने निकाला है जिसमें स्कैमर्स QR कोड की मदद लेते हैं.

QR कोड ठगी में स्कैमर्स पीड़ित व्यक्ति के पास QR कोड भेजते हैं. पीड़ित जैसे ही  QR कोड स्कैन करता है तो उसको चपत लग जाती है. यानी उसका अकाउंट खाली हो जाता है. एक प्रोफेसर बेंगलुरु में इस स्कैम का शिकार हुए और उनको  63,000 रुपये गंवाने पड़े थे. आपको बताते हैं कि आप इस स्कैम से कैसे बच सकते हैं?

स्कैमर रचेगा कहानी, झांसे में ना फंसे

दरअसल, QR कोड स्कैम में ठग किसी बहाने से या कहानी सुनाकर लोगों के पास फर्जी QR कोड भेजता है. इतना ही नहीं कई बार ठग सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे QR कोड लगा देते हैं, जो दिखने में भी बिल्कुल असली जैसे होते हैं, साथ ही इन कोड को स्कैन करने की संभावना भी ज्यादा होती है. जैसे ही इन QR कोड पर कोई भी स्कैन करता है तो वह ठगी का शिकार हो जाता है.

QR कोड स्कैन करने के बाद शख्स ऐसे पेज पर पहुंचता है जहां से उसके फोन में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है. इस दौरान पीड़ित को इस बात की जानकारी नहीं हो पाती है. इस मालवेयर की मदद से ठग शख्स की सारी निजी जानकारी को चुरा सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें ठग पूरे फोन का एक्सेस अपने पास ले लेता है. जब तक यूजर को इस बात का पता चलता है तब तक उसे नुकसान हो चुका होता है.

साइबर ठगी से बचने के लिए क्या करें 

किसी भी सार्वजनिक स्थान पर QR कोड स्कैन करने से बचें.

सोशल मीडिया अकाउंट पर आए लिंक पर सोच-समझ कर क्लिक करें.

QR कोड के जरिये पेमेंट कर रहे हैं तो पहले रिसीवर से वेरिफाई करें.

QR कोड स्कैन करने से पहले ये जरूर चेक करें कि रिसीवर का नाम शो हो रहा है या नहीं.

ये भी पढ़िए-

Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम

क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां

About the Author
author img
हर्षुल मेहरा

हर्षुल मेहरा ज़ी न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हर्षुल ज़ी न्यूज के डिजिटल सेक्शन में है.  जी नेशनल टीम में हर्षुल टेक बीट कवर कर रहे हैं. इससे पहले वह राजनीतिक, क्राइम, के साथ अन्य मुद्दों पर भ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;