स्मार्ट TV के स्क्रीन की लाइफ एक छोटा सा डिवाइस बढ़ाने में मदद कर सकता है. इससे आपके स्मार्ट टीवी की स्क्रीन जल्दी डैमेज होने का खतरा टल सकता है.
Trending Photos
Stabilizer for smart TV: स्मार्ट टीवी ज्यादातर लोगों के घरों में लगा हुआ है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. स्मार्ट टीवी में प्री इंस्टॉल Apps एंटरटेनमेंट के लिए फुल ऑन मजा देती है. लेकिन कई बार स्मार्ट टीवी की स्क्रीन जल्दी खराब होने से समस्या का सामना करना पड़ता है.
स्मार्ट टीवी इंस्टॉल करवाते समय लगाव सकते हैं स्टेबलाइजर
ऐसे में स्क्रीन को पूरा चेंज करवाने में मोटा खर्चा आ सकता है. दरअसल, कई बार घरों में एकदम ज्यादा वोल्टेज आ जाने की वजह से स्मार्ट टीवी की स्क्रीन डैमेज हो सकती है और उसे ठीक करवाने के लिए बेवजह फिजूल का खर्चा आ सकता है.
वोल्टेज ज्यादा या कम हो रहा है तो बंद कर दें टीवी
अगर स्मार्ट टीवी पर आप कोई प्रोग्राम देख रहे हैं और इस दौरान वोल्टेज ज्यादा या कम हो रहा है तो या तो उसे बंद कर दें या फिर स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें. एक अच्छी कंपनी का स्टेबलाइजर आपको 2000 रुपये तक मिल सकता है.
क्या करता है स्टेबलाइजर
स्टेबेलाइजर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो इलेक्ट्रिसिटी फ्लकचुएशन (वोल्टेज उतार-चढ़ाव) को कंट्रोल करने के लिए काम में आता है. इसकी वजह से महेंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को स्थिर और निरंतर वोल्टेज मिलता है जिससे वे सुरक्षित और बेहतर काम करते हैं.
स्टेबेलाइजर वोल्टेज को करता है कंट्रोल
स्टेबेलाइजर की मदद से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में वोल्टेज को कंट्रोल किया जा सकता है.
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को मिलती है सुरक्षा
स्टेबेलाइजर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को ओवरवोल्टेज या अंडरवोल्टेज से होने वाले नुकसान से बचाता है.
एनर्जी सेविंग
स्टेबेलाइजर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को स्थिर और निरंतर वोल्टेज प्रदान करके एनर्जी बचाने में मदद करता है.
ये भी पढ़िए
रिमोट के साथ यूज कर पाएंगे पुराना पंखा; लगाना होगा ये छोटा सा जुगाड़!
Jio और Airtel के बाद Vi भी 5G की रेस में हुआ शामिल, लाइव हुई सर्विस; पेश किए ये 5 धाकड़ प्लान