WhatsApp Mehndi Designs: अब व्हाट्सऐप बताएगा कैसे लगानी है मेहंदी... जानिए कैसे मिलेंगे सबसे हटके डिजाइन, हर कोई होगा हाथों पर फिदा
Advertisement
trendingNow12826235

WhatsApp Mehndi Designs: अब व्हाट्सऐप बताएगा कैसे लगानी है मेहंदी... जानिए कैसे मिलेंगे सबसे हटके डिजाइन, हर कोई होगा हाथों पर फिदा

WhatsApp Mehndi Designs: सावन का महीना हो, तीज हो या रक्षाबंधन का मौका महिलाओं के हाथों पर रची मेहंदी हर त्योहार की खूबसूरती बढ़ा देती है. वहीं, अब AI भी आपको मेहंदी डिजाइन्स चुनने में मदद करता है.

WhatsApp Mehndi Designs: अब व्हाट्सऐप बताएगा कैसे लगानी है मेहंदी... जानिए कैसे मिलेंगे सबसे हटके डिजाइन, हर कोई होगा हाथों पर फिदा

WhatsApp Mehendi Designs: व्हाट्सऐप एक ऐसा बन चुका है, जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इंस्टेंट मैसेजिंग के साथ-साथ इस एक ऐप के जरिए आप वीडियो, ऑडियो कॉल, लोकेशन सेंडिंग, पेमेंट, स्टेटस और वॉइस मैसेज जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, लगातार ऐप को अपग्रेड किया जा रहा है. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में व्हाट्सऐप भी इससे दूर नहीं रहा है. इसके Meta AI ऑप्शन पर आप जो मर्जी सवाल कर सकते हैं.

हर त्योहार के मुताबिक मिलेंगे मेहंदी डिजाइन्स
Meta AI के इस विकल्प के जरिए आप कोई प्रॉम्प्ट देकर इमेज भी तैयार करवा सकते हैं. इतना ही नहीं व्हाट्सऐप का इस फीचर के साथ आप कुछ त्योहारों की तैयारियों में भी मदद ले सकते हैं. वहीं, अब 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होने जा रही है. इसके खत्म होते ही रक्षाबंधन का त्योहार आ जाएगा. ऐसे में लोगों ने अभी से सोशल मीडिया पर मेहंदी के डिजाइन्स के लिए सर्च करना शुरू कर दिया है. वहीं, शायद ही किसी को पता होगा कि मेहंदी डिजाइन्स में भी आप Meta AI की मदद ले सकते हैं.

व्हाट्सऐप देगा मेहंदी डिजाइन्स
अगर आप भी मेहंदी डिजाइन्स के लिए कोई आइडिया चाहती हैं तो इसमें व्हाट्सऐप की टेक्नोलॉजी आपके बहुत काम आ सकती है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे Meta AI से आप आसान मेहंदी डिजाइन के आइडियाज ले सकती हैं. खासतौर पर किस तरह के प्रॉम्प्ट दिए जाए जिससे कि आपको सिंपल डिजाइन्स मिल सकें, चलिए जानते हैं.

ऐसे दें प्रॉम्प्ट
1. सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप पर Meta AI में जाएं
2. अब Meta AI पर प्रॉम्प्ट देना शुरू कीजिए, जो आपको आसान मेहंदी डिजाइन दे.
3. उदाहरण के तौर पर प्रॉम्प्ट में लिखें- Simple Easy Mehndi Design
4. Sawan Mehndi Design
5. Floral Pattern Mehndi Designs
6. Unique Mehndi Design
7. Trendy Simple Mehndi Design
8. Arabic Simple Mehndi Design

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;