Best places with Crush: युवाओं का शर्माना या झिझकना कभी-कभी उनके प्यार को दूर कर देता है. हालांकि इसका कारण यह भी हो सकता है कि उसे आप मन ही मन प्यार करते हो, लेकिन बता ही नहीं पाए हो. अगर आप भी उसे सिर्फ क्रश बनाकर ही प्यार कर रहे हैं और प्रपोज करने का मौका ढूढ़ रहे हैं तो आपके लिए कुछ हिल स्टेशन काफी खास हो सकते हैं.
Trending Photos
Best places with Crush: घूमने-फिरने के शौकीन हैं और क्रश भी है, लेकिन प्रपोज करने का मौका नहीं मिल पा रहा है तो आप उसे भी किसी खूबसूरत जगह पर घुमाने का प्लान बना सकते हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि कौन सी जगहें घुमा लाएं कि तुरंत हां करदे. तो ऐसे में हम आपको कुछ हिल स्टेशनों के बारे में बता सकते हैं, जो आपके साथ ही क्रश को भी पसंद आ सकते हैं. इसके बाद शायद यह भी हो सकता है कि वह हिल स्टेशनों की खूबसूरती और नजारों को देख क्रश आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट भी ले. वैसे भी उम्मीदों पर तो दुनिया कायम है.
मनाली, हिमाचल प्रदेश
क्रश को प्रपोज करने के लिए हिमाचल प्रदेश का मनाली हिल स्टेशन बेस्ट है. यह हिल स्टेशन अपनी बर्फीली चोटियों, हरे-भरे जंगलों और शांत ब्यास नदी के लिए फेमस है. यहां आप सोलंग वैली में स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज को क्रश के साथ इंजॉय कर सकते हैं. इसके बाद प्रपोज करने का भी प्लान बना सकते हैं.
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
घूमने और क्रश को प्रपोज करने के लिए आप पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल स्टेशन की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. दरअसल ये हिल स्टेशन अपने चाय के बागानों, हिमालयन रेलवे और कंचनजंघा पर्वत के खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है. यहां टाइगर हिल से सूर्योदय के नजारे देखना और टॉय ट्रेन की सवारी करना आपके लिए काफी शानदार रहेगा.
श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर
जम्मू और कश्मीर को तो धरती का स्वर्ग कहा जाता है. ऐसे में आप यहां घूमने के दौरान क्रश के साथ श्रीनगर जाने का प्लान बना सकते हैं. डल झील के किनारे बैठकर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. आप चाहें तो प्रपोज करने से पहले शिकारा की सवारी और मुगल गार्डन्स के नजारे देख सकते हैं. हालांकि डल झील में शिकारे पर बैठकर प्रपोज करना एक बहुत ही रोमांटिक और फिल्मी फील होगा.
ऊटी, तमिलनाडु
अगर आप चाहते हैं कि "हिल स्टेशनों की रानी" यानी ऊटी जाकर ही क्रश को प्रपोज करें तो ये भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. वैसे भी ये हिल स्टेशन अपनी नीलगिरी पहाड़ियों, चाय के बागानों और शांत मौसम के लिए फेमस है. यहां की खूबसूरत झीलें आपको प्रपोजल के लिए कई रोमांटिक माहौल बनाएंगी. साथ ही आप ऊटी लेक में बोटिंग का भी मजा भी ले सकते हैं.