Indian Passport Ranking 2025: भारत का पासपोर्ट हुआ और भी ज्यादा मजबूत, अब इतने देशों में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री!
Advertisement
trendingNow12853320

Indian Passport Ranking 2025: भारत का पासपोर्ट हुआ और भी ज्यादा मजबूत, अब इतने देशों में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री!

Henley passport index 2025 अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं और वो भी बिना वीजा के, तो यह आपके लिए बड़ी अपडेट है. दरअसल दुनियाभर के कई देशों में भारतीय बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. हालांकि अब इन देशों की संख्या बढ़ गई है. क्योंकि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 की नई रैंकिंग में भारत का पासपोर्ट अब 8 पायदान ऊपर चढ़कर 77वें स्थान पर आ गया है. 

Indian Passport Ranking 2025: भारत का पासपोर्ट हुआ और भी ज्यादा मजबूत, अब इतने देशों में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री!

भारतीय पासपोर्ट को लेकर एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल हाल ही में दुनिया भर में सभी देशों की ताकत और उसके प्रभाव का अनुमान कई मानकों पर निर्भर करता है. जहां देश की जीडीपी, सैन्य शक्ति सहित कई कारण होते हैं. वहीं एक मानक हेनली पासपोर्ट इंडेक्स भी है. दरअसल भारत के पोसपोर्ट ने अब एक बड़ी छलांग मार दी है. जहां अब भारतीय पहले के मुकाबले अधिक देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं. 

कौन से स्थान पर आया भारत?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 की नई रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट को काफी फायदा हुआ है. दरअसल दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्टों में अब भारतीय पासपोर्ट और भी मजबूत हो गया है. बता दें कि इस साल भारत ने अपनी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल मारा है. जहां नई रैंकिंग के हिसाब से भारत का पासपोर्ट सीधे 8 पायदान ऊपर चढ़कर 77वें स्थान पर आ गया है. वहीं पिछले साल भारतीय पासपोर्ट 85वें स्थान पर था. जहां नई रैंकिंग में आई उछाल से पता चलता है कि यह तरक्की कितनी महत्वपूर्ण है. जानकारी के लिए बता दें कि यह नई रैंकिंग 22 जुलाई, 2025 को सामने आई है.

कितने देशों में बिना वीजा जा सकते हैं भारतीय?
भारतीय पासपोर्ट को लेकर नई  रैंकिंग के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट धारक अब बिना पहले से वीजा लिए दुनिया के 59 देशों में जा सकते हैं. यह संख्या पिछले साल की तुलना में दो अधिक है, जो भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को और भी आसान बनाती है. यह उन लोगों के लिए काफी खास है, जो विदेश घूमने का सपना देखते हैं. दरअसल अब ऐसे भारतीय ज्यादा देशों में घूम सकेंगे. 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स क्या है? 
हाल ही में सामने आई हेनले पासपोर्ट इंडेक्स एक ऐसी लिस्ट है जो दुनिया भर के पासपोर्टों की ताकत को मापती है. दरअसल यह इस बात पर आधारित होती है कि किसी देश का पासपोर्ट धारक बिना पहले से वीजा लिए या सिर्फ वीजा-ऑन-अराइवल के साथ कितने देशों में जा सकता है. इसमें ऐसा होता है कि घूमने वाले ऐसे देशों की जितनी ज्यादा संख्या, उतना ही मजबूत पासपोर्ट होगा. 

रैंकिंग में एशिया में सबसे पहले स्थान पर कौन है?
इस रिपोर्ट में एक खास बात यह भी सामने आई है कि दुनिया भर में यात्रा के मामले में एशियाई देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वहीं इस लिस्ट में सिंगापुर ने एशिया में सबसे ऊपर का स्थान हासिल किया है, जिसके पासपोर्ट से आप 193 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद जापान और दक्षिण कोरिया दूसरे नंबर पर हैं, जहां के नागरिक 190 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल कर सकते हैं.

भारतीयों के लिए कौन से देश खुले हैं? 
भारतीय पासपोर्ट धारकों को कई खूबसूरत देश वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देते हैं. इनमें मलेशिया, इंडोनेशिया, मालदीव और थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं. वहीं इसके अलावा श्रीलंका, मकाऊ और म्यांमार जैसे देश वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देते हैं, जिससे आपकी ट्रिप और भी आसान हो जाती है.

कौन से बड़े देश नीचे खिसके?
नई रैंकिंग में कई बड़े देशों की रैंकिंग गिर गई है. दरअसल वहीं ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कुछ बड़े और पहले मजबूत माने जाने वाले देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट आई है. ये दोनों देश एक-एक स्थान गिर गए हैं. जहां ब्रिटेन अब 6वें स्थान पर और अमेरिका 10वें स्थान पर खिसक गया है. कभी ये देश टॉप पोजिशन पर हुआ करते थे.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;