Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. यह भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. यह पर्व मुख्य रूप से हिंदू परंपरा से जुड़ा है, लेकिन कई मुस्लिम देशों में भी यह भारत की तरह ही मनाया जाता है.
Trending Photos
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन को हिंदुओं का पवित्र त्योहार माना जाता है. भाई-बहन के इस पर्व को इस साल भारत में 9 अगस्त को मनाया जाएगा. जहां बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है. यह पर्व सिर्फ एक धागे से कहीं अधिक है. यह एक ऐसा बंधन है जो प्रेम, सम्मान और सुरक्षा के वादे को दर्शाता है. बता दें कि सिर्फ भारत में ही रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है, बल्कि कई अन्य देश भी इस त्योहार को मनाते हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में कुछ मुस्लिम देशों के नाम भी शामिल हैं.
पाकिस्तान और मॉरीशस में रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का पर्व भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मनाया जाता है. दरअसल यहां हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं, जो इस पर्व को बड़े ही प्रेम से मनाते हैं. यह दर्शाता है कि संस्कृति और परंपराएं सीमाओं से परे हैं. वहीं मॉरीशस में भी काफी संख्या में भारतीय मूल के हिंदू लोग रहते हैं. वहां भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इससे पता चलता है कि भारतीय संस्कृति अपनी जड़ों को मजबूत रखते हुए विदेशों में भी फल-फूल रही है.
सऊदी अरब में रक्षाबंधन
दुनिया के प्रमुख मुस्लिम देशों में से एक सऊदी अरब में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. दरअसल इस देश में भी भारतीय लोग काफी संख्या में रहते हैं. ऐसे में इस मुस्लिम देश में भी हिंदू राखी का पर्व मनाते हैं.
इन देशों में भी लोग बांधते हैं राखी
सिर्फ मुस्लिम देशों में ही नहीं बल्कि कई अन्य बड़े देशों में भी रक्षाबंधन प्रेम भाव के साथ मनाया जाता है. इसमें अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. दरअसल इन देशों में भी हिंदुओं की आबादी है. इसके चलते यहां भी बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में तो बड़े ही पारंपरिक और उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया जाता है.