हमारे आस-पास कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो एक बैड ट्रिप के एक्सपीरियंस से ट्रिप जाने से कतराने लगते हैं. तो चलिए आपको कुछ टिप गाइडेंस बताते हैं जिससे आप दुनिया का कोना-कोना आराम से घूम पाएंगे.
Trending Photos
शायद ऐसा ही कोई इंसान होगा जिसे ट्रैवल करनै नहीं पसंद होगा. अधिकतर लोग तो बस घूमने के बहाने तलाशते रहते हैं, कोई वीकेंड पर शहर को एक्सप्लोर करता है तो कोई लॉन्ग वीकेंड पर शहर के आस-पास के टूरिस्ट स्पॉट्स पर घूमने निकल जाते हैं तो कोई लंबी छुट्टी लेकर इंटरनेशनल ट्रिप करता है. हालांकि, हमारे आस-पास कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो एक बैड ट्रिप के एक्सपीरियंस से ट्रिप जाने से कतराने लगते हैं.
तो चलिए आपको कुछ टिप गाइडेंस बताते हैं जिससे आप दुनिया का कोना-कोना आराम से घूम पाएंगे. जिसमें आप कम बजट में अच्छा अनुभव ले सकते हैं. ये टिप्स काफी काम के हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने से आपकी ट्रिप बिगड़ सकती है....
इन टिप्स से बनेगी बात-
घूमने जाते समय कुछ बातों का ध्यान रखनाा जरूरी है जो आपकी ट्रिप शानदार और बेस्ट बनेगी. अगर 1 ट्रिप भी आसानी के साथ पूरी कर लेंगे तो आपका कॉन्फिडेंस डबल हो जाएगा. किसी नई जगह पर घूमने जाने से पहले वहां उस जगह के बारे में सारी चीजें अच्छे से मालूम करें.
- ट्रिप की शुरुआत जगह सेलेक्ट करने के साथ ही हो जाती है. आप ऐसी जगह चुनें, जहां घूमने में आपको मजा आए और खुद की पसंद-नापसंद का ख्याल रखें.
- ट्रिप कैसे करनी है... बस, ट्रेन या फ्लाइट से इसके लिए टिकट पहले से बुक करें. ताकि आप कम बजट में ट्रिप पूरी कर पाएं.
- पैकिंग का खास ध्यान रखें. आप जहां जा रहे हैं, वहां के मौसम के हिसाब से कपड़े और फुटवियर का चुनाव करें. साथ ही दवाइयां और डाक्युमेंट्स भी साथ ले जाएं.
- टिकट के साथ-साथ होटल का अच्छा ऑप्शन देखकर बुक करें ताकि आप होटल जाकर आराम करें और आपको यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा.
- कहीं भी जा रहे हैं तो अपने पास पुलिस, एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी नंबर साथ रखें. इसके अलावा अगर आपके साथ ड्राइवर है तो उसका नंबर भी ले लें और होटल का नंबर भी सेव कर लें.