मॉनसून में गर्लफ्रेंड को घुमा लाएं 'धरती का स्वर्ग', जिंदगीभर गाती रहेगी आपको गुणगान!
Advertisement
trendingNow12862949

मॉनसून में गर्लफ्रेंड को घुमा लाएं 'धरती का स्वर्ग', जिंदगीभर गाती रहेगी आपको गुणगान!

Jammu kashmir best places: अगर आप इस मॉनसून गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जम्मू कश्मीर एकदम परफेक्ट है. दरअसल इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां के नजारे इतने शानदार हैं कि आप देखते ही रह जाएंगे. 

मॉनसून में गर्लफ्रेंड को घुमा लाएं 'धरती का स्वर्ग', जिंदगीभर गाती रहेगी आपको गुणगान!

Jammu kashmir best places: बारिश के मौसम में भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें बसी है. इस मौसम आप गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए धरती के स्वर्ग ले जा सकते हैं. दरअसल यहां की खूबसूरत जगहें आपकी प्रेमिका को इतनी भाएंगी कि वह जिंदगीभर आपके गुणगान गा सकती है. दरअसल भारत के जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां की जगहें मंत्रमुग्ध करने वाली हैं. आप यहां की अद्भुत जगहों के आगे सारे नजारों को भूल जाएंगे. इसलिए मॉनसून में गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए जम्मू कश्मीर राज्य बेस्ट माना जाता है.

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए श्रीनगर सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है. यहां आप गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए डल झील जरूर जाएं. दरअसल यहां शिकारा की सवारी के साथ ही आपक हाउसबोट में रहने का भी मजा मिलेगा. इसके साथ ही आप मुगल गार्डन, शालिमार बाग और निशात बाग घूम सकते हैं. 

पहलगाम
पहलगाम को 'चरवाहों की घाटी' भी कहते हैं. यह जगह अपनी शांति और हरियाली के लिए जानी जाती है. यहां आप बेतब वैली घूम सकते हैं, जो हरी-भरी घास के मैदान और बर्फीले पहाड़ों के लिए फेमस है. देवदार के पेड़ों के बीच आप यहां गर्लफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

गुलमर्ग
प्रेमिका के साथ इस मौसम में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग भी बेस्ट है. दरअसल यह अपनी बर्फ और एडवेंचर के लिए मशहूर है. यहां आप गोंडोला केबल कार की सवारी कर सकते हैं, जो एशिया की सबसे ऊंची केबल कार मानी जाती है. जहां आप इससे आप बर्फीले पहाड़ों का शानदार नजारा देख सकते हैं. सर्दियों में तो आप यहां स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं.

लेह-लद्दाख
अगर आप थोड़ा एडवेंचर पसंद करते हैं तो लद्दाख एक बेहतरीन जगह है. यहां की खूबसूरती और शांत माहौल आपको खूब भाएगा. यहां की पैंगोंग त्सो झील बहुत शानदार है. यहां कई 3 इडियट्स फिल्म का आखिरी सीन शूट हुआ था. इस झील का पानी दिन में कई बार अपना रंग बदलता है. साथ ही आप यहां गर्लफ्रेंड के साथ नुब्रा वैली घूम सकते हैं यहां डबल कूबड़ वाले ऊंट की सवारी का मौका मिलेगा.

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;