Brazil woman 26 iPhones strapped to her body: एक 20 साल की लड़की बस में सफर कर रही थी, तभी उसे अचानक दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. लेकिन असली चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब पुलिस ने देखा कि उसके शरीर पर 26 iPhone चिपके हुए थे. जानें कहां का है पूरा मामला.
Trending Photos
Brazil woman dies with 26 iPhones: ब्राजील में एक ऐसी घटना हुई है. जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. एक 20 साल की लड़की बस में सफर कर रही थी, तभी उसे अचानक दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. लेकिन असली चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब पुलिस ने देखा कि उसके शरीर पर 26 iPhone चिपके हुए थे. यह मामला ब्राजील के पराना राज्य के गुआरापुआवा शहर का है और अब पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राज़ील में एक 20 वर्षीय महिला बस में मृत पाई गई, जिसके शरीर पर 26 आईफ़ोन बंधे हुए थे.
क्या हुआ था उस दिन?
लड़की बस में कहीं जा रही थी. अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उसे झटके आने शुरू हो गए. बस में हड़कंप मच गया. तुरंत इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया. पैरामेडिक्स ने बस में ही उसका इलाज शुरू किया, लेकिन हालत बिगड़ती गई. उसे दिल का दौरा पड़ा और 45 मिनट तक कोशिश के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.
26 iPhone का राज क्या था?
जब पुलिस ने लड़की के शरीर की जांच की, तो उनके होश उड़ गए. उसके शरीर पर टेप से 26 iPhone चिपकाए गए थे! पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक और सिविल पुलिस की टीमें बुलाईं. एक खोजी कुत्ते ने सामान की तलाशी ली, लेकिन कोई ड्रग्स नहीं मिली. हां, उसके बैग में शराब की बोतलें जरूर थीं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस का क्या कहना है?
पराना सिविल पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की पूरी छानबीन कर रहे हैं. अभी यह साफ नहीं कि लड़की की मौत का कारण क्या था. फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जो बताएगी कि आखिर मौत कैसे हुई. सारे iPhone को ब्राजील की फेडरल रेवेन्यू सर्विस को सौंप दिया गया है. पुलिस को यह भी नहीं पता कि लड़की का तस्करी से कोई लिंक था या नहीं.
तस्करी का शक क्यों?
इतने सारे iPhone शरीर पर चिपकाकर ले जाना कोई आम बात नहीं. पुलिस को शक है कि यह तस्करी का मामला हो सकता है. लेकिन सवाल यह है कि लड़की ने ऐसा क्यों किया? क्या वह किसी बड़े गैंग का हिस्सा थी? या फिर कोई और मजबूरी थी? ये सारे सवाल अभी हवा में हैं.