गजब! इस मुल्क ने रिटायरमेंट की उम्र 70 साल कर दी, सरकारी कर्मचारियों की मौज
Advertisement
trendingNow12771182

गजब! इस मुल्क ने रिटायरमेंट की उम्र 70 साल कर दी, सरकारी कर्मचारियों की मौज

दुनिया भर के देशों में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु अमूमन 55-60 से लेकर 65 वर्ष तक है, लेकिन यूरोप के इस देश ने बड़ा कदम उठाया है और रिटायरमेंट एज को बढ़ाकर 70 साल करने का फैसला किया है.  डेनमार्क की संसद में रिटायरमेंट एज से जुड़ा बिल पेश किया गया ह

Retirement age by countries
Retirement age by countries

Retirement age in Countries: दुनिया भर के देशों में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु अमूमन 55-60 से लेकर 65 वर्ष तक है, लेकिन यूरोप के इस देश ने बड़ा कदम उठाया है और रिटायरमेंट एज को बढ़ाकर 70 साल करने का फैसला किया है. 

डेनमार्क की संसद में रिटायरमेंट एज से जुड़ा बिल पेश किया गया है और पारित होते ही ये लागू हो जाएगी. दरअसल, यूरोपीय देश ने देश में सेवानिवृत्ति आयु को जीवन प्रत्याशा यानी देश में जीवन की औसत आयु (life expectancy) से जोड़ दिया है. साल 2006 से वो लगातार पांच साल में इसकी समीक्षा करता रहा है. तब से लगातार बदलावों के साथ रिटायरमेंट की उम्र 67 पहुंच गई है. 2030 तक ये 67 और 2035 में ये 69 औऱ 2024 तक ये 70 साल हो जाएगी. देश में 31 दिसंबर 1970 के बाद पैदा हुए सभी लोगों के लिए रिटायरमेंट की ये आयुसीमा लागू होगी. नया कानून संसद में 21 के मुकाबले 81 वोटों से पारित हो गया है. 

नौकरी न देने का बहाना
सोशल डेमोक्रेट पीएम मेटे फ्रेडरिक्सेन को लेकर प्रशंसा और आलोचना दोनों हो रही है. ज्यादातर सरकारी कर्मचारी तो इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि रिटायरमेंट की उम्र लगातार नहीं बढ़ाई जा सकती, इसकी एक सीमा है. सीट पर बैठकर काम करने वालों और ब्लू कॉलर जॉब करने वालों के लिए सीमा और परिस्थितियां अलग होती हैं. एक उम्र के बाद पेंशन लाभ उठाने का हक सबको होना चाहिए. ये पेंशन न देने का एक तरीका भी हो सकता है. एक वक्त के बाद सभी को बच्चों और नाती-पोतों के साथ खुशी भरे पल बिताने का मौका मिलना चाहिए. श्रमिक संगठनों का कहना है कि ये फैसला नई नौकरियां देने से बचने का हथकंडा है.

स्कैंडेनेवियाई देश
डेनमार्क, नार्वे और स्वीडन को स्कैंडेनेवियाई देशों में गिना जाता है, जहां आर्थिक स्थिति काफी अच्छी है. सरकार शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी सेवाएं फ्री में देती है. इन्हें दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में भी गिना जाता है. 

यूरोपीय देशों में सबसे ज्यादा
ज्यादातर यूरोपीय देशों में रिटायरमेंट एज ज्यादा है. नार्वे में 62 से 67, स्वीडन में 63, साइप्रस में 65 इटली में 67, बेल्जियम में 60 से 65, आयरलैंड-ब्रिटेन में 65 है. उत्तर कोरिया और पाकिस्तान में 60, बांग्लादेश में 59, सऊदी अरब में 60, संयुक्त अरब अमीरात में 65 औऱ स्पेन में 66.5 वर्ष है.अमेरिका में भी रिटायरमेंट एज अलग-अलग विभागों और प्रांतों में 62 से लेकर 69 तक है.ब्राजील-कनाडा में 65, चीन में 63 और भारत में 60 से 65,  इजरायल में 67 और जापान में 64 साल है. 

Trending news

;