No-fly zone over Trump golf club violated: अमेरिका के न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में वीकेंड का मज़ा ले रहे थे. अचानक एक छोटा निजी विमान वहां लागू नो-फ्लाई ज़ोन में घुस आया.
Trending Photos
Trump golf club violated repeatedly: अमेरिका के न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में वीकेंड का मज़ा ले रहे थे. अचानक एक छोटा निजी विमान वहां लागू नो-फ्लाई ज़ोन में घुस आया. बस फिर क्या, अमेरिकी जेट विमान तुरंत हरकत में आए और उस विमान को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के अनुसार वह रविवार को बेडमिंस्टर स्थित ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में थे.
सात बार हुआ नो-फ्लाई ज़ोन का उल्लंघन
रिपोर्टों के अनुसार, रविवार को न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अस्थायी नो-फ्लाई ज़ोन का कम से कम सात बार उल्लंघन हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने गोल्फ कोर्स में थे. उसी दौरान दोपहर करीब 12:50 बजे एक यात्री विमान ने नो-फ्लाई ज़ोन का उल्लंघन किया. नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने फौरन अपने जेट विमानों को भेजा. इन जेट्स ने फ्लेयर्स (आतिशबाजी जैसे सिग्नल) का इस्तेमाल करके पायलट का ध्यान खींचा और उसे सुरक्षित तरीके से उस इलाके से बाहर निकाला.
हमें जेट विमान भेजने पड़े
NORAD ने बताया कि ये फ्लेयर्स आसमान में दिख सकते थे, लेकिन इन्हें बहुत सावधानी से इस्तेमाल किया गया ताकि ना विमान को नुकसान हो और ना ही ज़मीन पर मौजूद लोगों को. NORAD ने अपनी X पोस्ट में कहा, “इस वीकेंड बेडमिंस्टर के पास सात बार नो-फ्लाई ज़ोन का उल्लंघन हुआ. शनिवार को तीन बार और रविवार को चार बार. इनमें से एक बार हमें जेट विमान भेजने पड़े.” ऐसा पहली बार नहीं हुआ. जब भी ट्रंप बेडमिंस्टर या ऐसी जगहों पर जाते हैं, जहां नो-फ्लाई ज़ोन लागू होता है, वहां इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं.
छोटे विमानों के पायलट्स को साफ चेतावनी
NORAD ने छोटे विमानों के पायलट्स को साफ चेतावनी दी है कि वे हर उड़ान से पहले फेडरल एविएशन एजेंसी (FAA) के नोटिस (NOTAMs) को अच्छे से पढ़ लें. ये नोटिस बताते हैं कि किन इलाकों में उड़ान भरना मना है. ट्रंप का शेड्यूल बताता है कि वे रविवार को बेडमिंस्टर में थे और शाम तक पेनसिल्वेनिया के लेहाई वैली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्हाइट हाउस लौट गए. वहां उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. इस घटना से साफ है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर अमेरिका कोई लापरवाही नहीं बरतता.
नो-फ्लाई ज़ोन का क्या है मतलब?
नो-फ्लाई ज़ोन का मतलब है कि उस इलाके में बिना इजाज़त कोई भी विमान नहीं उड़ सकता. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे तुरंत बाहर निकाला जाता है. पायलट्स को सलाह है कि नियमों का पालन करें, ताकि ऐसी घटनाएं न हों और सबकी सुरक्षा बनी रहे.