अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी: 17 साल के शूटर ने छात्र को गोली मारकर खुद को भी उड़ा लिया
Advertisement
trendingNow12613156

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी: 17 साल के शूटर ने छात्र को गोली मारकर खुद को भी उड़ा लिया

Firing in America School: बुधवार को अमेरिका के स्कूल में 17 वर्षीय शूटर ने बंदूक से हमला करके एक 16 साल के छात्र को मार दिया. इसके बाद हमलावर ने खुद को भी गोली माली और मौके पर ही खुद अपनी जान दे दी. इस मामले पर व्हाइट हाउस ने भी अपना संदेश जारी किया.

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी: 17 साल के शूटर ने छात्र को गोली मारकर खुद को भी उड़ा लिया

Firing in US: अमेरिकी राज्य टेनेसी के नैशविले में एक स्कूल में गोलीबारी हुई है. फायरिंग में हमलावर छात्र समते 2 की मौत हो गई. मेट्रो नैशविले पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा है कि बुधवार को सुबह 11:09 बजे गोलीबारी की पहली कॉल 911 इमरजेंसी नंबर पर आई थी. पुलिस ने कहा कि शूटर ने एक छात्र की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया. इस हादसे में एक अन्य छात्र को हल्की चोट आई है.

16 साल के छात्र की मौत

पुलिस ने मृतक की पहचान 16 वर्षीय जोसेलिन कोरिया एस्केलेंटे और शूटर की पहचान 17 वर्षीय सोलोमन हेंडरसन के रूप में की है. स्कूल डिस्ट्रिक्ट (मेट्रो स्कूल) ने एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा,'एंटिओक हाई स्कूल की इमारत के अंदर गोलीबारी हुई जिसकी वजह से स्कूल को बंद कर दिया गया है. मेट्रो पुलिस मौके पर है. गोलीबारी के लिए जिम्मेदार व्यक्ति से अब कोई खतरा नहीं है. हम छात्रों को ऑडिटोरियम में इकट्ठा करेंगे.'

व्हाइट हाउस ने जताई हमदर्दी

बुधवार की वारदात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली गोलीबारी की घटना है. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा,'राष्ट्रपति और उनकी टीम नैशविले से आने वाली खबरों पर नजर रख रही है. जैसे-जैसे जानकारी सामने आ रही है. व्हाइट हाउस इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता है.'

2024 में कितने अमेरिका में कितने हमले हुए

बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना लगभग 2 साल पहले हुई वारदात की याद दिला दी. तब एक स्कूल में हुई गोलीबारी में नौ वर्षीय तीन छात्रों और तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना में शूटर को पुलिस ने मार गिराया था.

एजुकेशन वीक के ज़रिए बनाए गए ट्रैकर के मुताबिक 2024 में स्कूलों में 39 गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं. इस तरह की सबसे विनाशकारी गोलीबारी 2012 में कनेक्टिकट स्कूल में हुई थी, जिसमें 20 प्राथमिक स्कूल के छात्रों और छह अन्य लोगों की जान चली गई थी.

छह साल बाद एक शूटर ने फ्लोरिडा के एक स्कूल में गोलीबारी की, जिसमें 17 लोग मारे गए और 17 घायल हो गए. कुल मिलाकर गन वायलेंस आर्काइव ने बताया कि 2024 में गन वायलेंस की भेंट 16,088 लोग चढ़ गए.

(इनपुट- आईएएनएस)

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;