खामेनेई का उत्तराधिकारी मिला! हिजाब और परमाणु हथियारों का विरोधी ये शख्स संभालेगा ईरान की कमान
Advertisement
trendingNow12815040

खामेनेई का उत्तराधिकारी मिला! हिजाब और परमाणु हथियारों का विरोधी ये शख्स संभालेगा ईरान की कमान

Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चला युद्ध भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी के चयन और ऐलान का संकेत मिला है. इसकी पहचान भी पूरी कर ली गई है. 

Ayatollah Ali Khomeini Successor Hassan Khomeini
Ayatollah Ali Khomeini Successor Hassan Khomeini

Iran Israel War: ईरान इजरायल युद्ध 12 दिनों के बाद खत्म हो गया है, लेकिन इसके साथ ही ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी की खोज भी लगभग पूरी हो गई है. 86 साल के खामेनेई खराब सेहत और घरेलू-अंतरराष्ट्रीय मामलों को ठीक से न संभाल पाने को लेकर आलोचना झेल रहे हैं.माना जा रहा है कि ईरान में इस्लामिक क्रांति के जनक रुहोल्लाह खुमैनी के पोते हसन खोमैनी को ये कमान सौंपी जाएगी.

अयातुल्ला अली खामेनेई से अलग हसन को थोड़ा उदारवादी छवि वाला माना जाता है. वो ईरान के इजरायल विरोधी कट्टरपंथी धड़े के साथ देश में आर्थिक और सामाजिक सुधारों के हिमायती माने जाते हैं. उन्हें महिला अधिकारों का समर्थक माना जाता है, हिजाब की अनिवार्यता और वैवाहिक मामलों में महिलाओं की खराब हालत के विरोधी हैं. उन्हें ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रुहानी का करीबी समझा जाता है. हसन खोमैनी ने कट्टरपंथी नेता और ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का खुल्लमखुल्ला विरोध किया है. अहमदीनेजाद की आक्रामक विदेश नीति और परमाणु हथियार बनाने के प्लान की उन्होंने खूब आलोचना की थी.

ईरान के सुप्रीम लीडर का चुनाव ईरान के इस्लामिक विद्वानों की शीर्ष समिति द्वारा कियाजाता है. कड़ी आलोचना झेलने के बावजूद उत्तराधिकारी के चुनाव में खामेनेई का रुख आखिरी निर्णायक होगा.

खामेनेई के बेटे मुज्तबा
खामेनेई के दूसरे बेटे मुज्तबा भी उनके उत्तराधिकारी बनने की होड़ में थे, लेकिन परिवारवाद को आगे बढ़ाने से बचने की खामेनेई के रुख के कारण अब वो पिछड़ गए हैं. मुज्तबा अपने पिता की तरह धुर कट्टरपंथी हैं. 1979 की इस्लामिक क्रांति का सबसे बड़ा मकसद था कि देश से राजशाही और पहेलवी वंश के शासन को उखाड़ फेंकना था. ऐसे में अगर पिता से बेटे को ही हुकूमत सौंपी जाती है तो ईरान जनता में इसे राजशाही की तरह वंशवाद को आगे बढ़ाने के तौर पर देखा जाता और नाराजगी बढ़ती.

दो साल पहले उत्तराधिकारी की तलाश
ईरान में मौलवियों की शीर्ष समिति ने दो साल पहले खामेनेई को उनके उत्तराधिकारी की पहचान की कवायद शुरू करने को कहा था, लेकिन इजरायल से युद्ध के बाद ये लगभग तय हो गया है. 86 साल के खामेनेई इजरायल से जंग के दौरान भूमिगत होकर किसी बंकर में परिवार समेत छिप गए थे. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी हत्या के प्लान से भी इनकार नहीं किया था. ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की स्पेशल कमांडो फोर्स वली ये अम्र उनकी हिफाजत कर रही थी.

उदारवादी चेहरा हैं हसन खोमेनेई
ईरान का शीर्ष नेतृत्व भी चाहता है कि नया नेता थोड़ा उदारवादी चेहरा हो, ताकि वो विदेशी मोर्चे पर देश की सही छवि पेश करने के साथ हर साल हो रहे नए विरोध प्रदर्शनों और आंदोलनों को काबू कर सके. हसन खोमेनेई इस तलाश में एकदम फिट बैठते हैं. हसन ने देश में हिजाब, महिलाओं के अकेले विदेश न जाने जैसी सामाजिक पाबंदियों, महिलाओं को शीर्ष पदों पर नियुक्त न करने जैसी राजनीतिक प्रतिबंधों का विरोध किया है. वो ईरान की इस्लामिक क्रांति की मूल पहचान बरकरार रखने के साथ देश में सुधारवादी शासन के पैरोकार बताए जाते हैं. ईरान पर अमेरिकी हमले के ठीक कुछ घंटों पहले हसन सुप्रीम लीडर खामेनेई के साथ नजर आए थे. उन्होंने कहा था, ईरानी जनता का ये मामूली सेवक, जहां कहीं भी और जिस किसी भी मोर्चे पर जरूरत होगी, वहां  खड़ा होने को तैयार है. 

ईरान के टॉप कमांडर ढेर
इजरायल से जंग में ईरान की शीर्ष रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के 20 से ज्यादा टॉप कमांडर मारे गए हैं. ईरान में सत्ता हस्तांतरण में उसकी अहम भूमिका होती है. पिछले साल सितंबर में हिजबुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरुल्लाह की इजरायल द्वारा हत्या के बाद खामेनेई के उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू किया था, क्योंकि इजरायल उन्हें कभी भी निशाना बना सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि खामेनेई कहां छिपे हैं, हम जानते हैं, वो आसान टारगेट हैं, लेकिन हम ऐसा करेंगे नहीं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;