रात के अंधेरे में पड़ोसी के घर में घुसा था भारतीय नागरिक, अब सिंगापुर की कोर्ट ने छेड़छाड़ के आरोप में सुनाई ये सजा
Advertisement
trendingNow12670246

रात के अंधेरे में पड़ोसी के घर में घुसा था भारतीय नागरिक, अब सिंगापुर की कोर्ट ने छेड़छाड़ के आरोप में सुनाई ये सजा

Singapore News: सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक इरक्कोडन अभिनराज पर अपने पड़ोसी के घर में घुसने और छेड़छाड़ के आरोप में 7 महीने की सजा सुनाई है. अभिनराज और पीड़िता पहले से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों पड़ोसी भी थे और कई बार मिल भी चुके थे. 

 

रात के अंधेरे में पड़ोसी के घर में घुसा था भारतीय नागरिक, अब सिंगापुर की कोर्ट ने छेड़छाड़ के आरोप में सुनाई ये सजा

Singapore News: सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक इरक्कोडन अभिनराज को 7 महीने की सजा सुनाई गई है. उसपर पड़ोसी के घर में अवैध रूप से घुसने और एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप था. चैनल न्यूज एशिया के मुताबिक, 26 साल के अभिनराज ने छेड़छाड़ का जुर्म कबूल कर लिया, जबकि घर में घुसपैठ का मामला भी सजा का हिस्सा बना. यह घटना 22 सितंबर 2024 को हुई थी, जब महिला अपने पति और बेटी के साथ घर में सो रही थी. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे मुजरिम करार देते हुए 7 महीने की सजा दी.

घटना कैसे हुई?
अभिनराज और पीड़िता पहले से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों पड़ोसी भी थे और कई बार मिल चुके थे. रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल के महिला अपने पति के साथ मास्टर बेडरूम में सो रही थी, और उनकी बेटी दूसरे कमरे में सो रही थी. उसी दौरान, अभिनराज किचन बालकनी के जरिए उनके घर में घुस आया. अभिनराज ने अपने फोन की टॉर्च जलाकर बेडरूम में एंट्री किया और महिला को छुआ, जिससे वह जाग गई. महिला ने पहले अपने पति को सोते देखा, लेकिन फिर टॉर्च लिए अभिनराज को खड़ा पाया. महिला ने चिल्लाकर अपने पति को जगाया. पति ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी. 

अदालत में क्या हुआ?
अभिनराज ने घर में घुसने की बात स्वीकार की, लेकिन महिला को छूने के इलजाम से इनकार किया. उसने कहा कि उसका मोबाइल गिर गया था, जिससे महिला जाग गई. अभियोजन पक्ष ने 6 से 8 महीने की जेल की मांग की थी. 

अभिनराज की सफाई और सजा
अभिनराज के वकील ने दलील दी कि वह एक साधारण भारतीय परिवार से आता है और उसकी दादी की आत्महत्या से वह मानसिक रूप से परेशान था. हालांकि, अभियोजन पक्ष ने यह तर्क यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अभिनराज को मानसिक रूप से बीमार घोषित नहीं किया गया था. मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (Institute of Mental Health) की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनराज किसी गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित नहीं था, बल्कि केवल सामान्य अवसाद (डिप्रेशन) से गुजर रहा था.

Trending news

;