पैगंबर की नगरी ने कैसे पलट दी सऊदी की किस्मत? मदीना पहुंचने वाले लिख रहे नई कहानी
Advertisement
trendingNow12810036

पैगंबर की नगरी ने कैसे पलट दी सऊदी की किस्मत? मदीना पहुंचने वाले लिख रहे नई कहानी

Madinah visitors increase: मदीना अब सिर्फ श्रद्धा और विरासत से जुड़ा सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं रहा बल्कि यह सऊदी अरब के आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की नई कहानी भी कह रहा है.

File Photo
File Photo

Saudi Religious Tourism: हर मुसलमान के दिल में एक खास जगह रखने वाला मदीना आस्था के केंद्र से बढ़कर है. अब यह शहर दुनिया भर के यात्रियों के लिए एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आकर्षण भी बनता जा रहा है. पैगंबर मुहम्मद की इस नगरी ने बीते तीन वर्षों में जो अपनापन आध्यात्मिकता और इतिहास से जुड़ाव दिखाया है उसने लाखों लोगों को अपनी ओर खींचा है. अब यही वजह है कि साल मदीना आने वाले पर्यटकों की संख्या 1.8 करोड़ तक पहुंच गई. जो कि बीते सालों के मुकाबले एक बड़ी छलांग है. इस पर एक रिपोर्ट आई है.

असल में मदीना चैंबर ऑफ कॉमर्स की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में जहां 82 लाख लोग मदीना आए थे वहीं 2023 में यह संख्या बढ़कर 1.41 करोड़ और अब 2024 में 1.8 करोड़ हो गई है. यानी पिछले तीन वर्षों में यात्रियों की संख्या में 18.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह इजाफा सिर्फ संख्यात्मक नहीं है बल्कि मदीना के पर्यटन क्षेत्र में आस्था के साथ-साथ आधुनिक व्यवस्थाओं और सेवाओं की सफलता को भी दर्शाता है.

सऊदी अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा..
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मदीना में आवास..  ट्रैवल एजेंसी और टूर ऑपरेटर जैसे पर्यटन संबंधी कामों में भी 18.7% की वृद्धि देखी गई है. इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं बल्कि सऊदी अरब के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में भी पर्यटन खर्चों के जरिए सकारात्मक योगदान हो रहा है. पर्यटकों के ठहरने यात्रा करने खरीदारी और अन्य सेवाओं पर खर्च से मदीना की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिल रही है.

खासियत सिर्फ धार्मिक स्थलों तक सीमित नहीं..
मदीना की खासियत सिर्फ धार्मिक स्थलों तक सीमित नहीं है. यह शहर लगभग 400 ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों का घर है. इनमें मस्जिद-ए-नबवी, कई अन्य ऐतिहासिक मस्जिदें, संग्रहालय, प्रदर्शनियां, आधुनिक पर्यटक स्थल और पुनः संरक्षित पुरातात्विक स्थल शामिल हैं. जैसे घाटियां, कुएं और प्राचीन स्थलों के खंडहर जिन्हें अब आम लोगों के लिए खोला जा चुका है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;