23 वर्षीय व्हाइट हाउस संवाददाता नताली विंटर्स अपने कपड़ों को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद से उन्हें लोग सभ्य कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि युवा पत्रकार ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है.
Trending Photos
White House Journalist: 23 वर्षीय अमेरिकी पत्रकार और स्टीव बैनन के 'वॉर रूम: बैटलग्राउंड' डिजिटल मीडिया शो की सह-होस्ट नताली विंटर्स इन दिनों अपने पहनावे की वजह से सुर्खइयों में बनी हुई हैं. लोग उनके कपड़ों को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने व्हाइट हाउस में अपने पहले दिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
युवा पत्रकार नताली विंटर्स के ज़रिए शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लैक टॉप, व्हाइट कॉलर वाली शर्ट और सफेद स्कर्ट पहन रखी है. साथ ही उन्होंने सफेद मोजे और सफेद स्नीकर्स भी पहनी हुई हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए नताली विंटर्स ने कैप्शन में लिखा,'आधिकारिक रूप से व्हाइट हाउस संवाददाता.'
जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं तो लोगों ने कपड़ों को लेकर उनकी आलोचना शुरू कर दी. कई लोगों ने कहा कि उनकी ड्रेस बहुत कैज़ुअल (साधारण) और गैर-पेशेवर है. कुछ ने उन्हें फॉर्मल कपड़े पहनने की सलाह दी. एक यूजर ने लिखा,'कम से कम थोड़ा सभ्य तरीके से तो कपड़े पहनो, यह हाई स्कूल नहीं, बल्कि एक पेशेवर और सम्मानजनक पद है. एक और यूजर ने लिखा,'स्कर्ट और स्नीकर्स, दोबारा सोचो, इतनी नासमझ मत बनो.'
हालांकि नताली विंटर्स ने इन आलोचनाओं का करारा जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ लोग उनके स्वेटर की आलोचना कर रहे हैं और इसे बड़ा मुद्दा बना दिया गया है. उन्होंने कहा,'23 साल की उम्र में मैंने उन पत्रकारों से ज्यादा खबरें ब्रेक की हैं, जिनकी रिपोर्टिंग को मुख्यधारा के मीडिया ने झूठ बताकर दबाने की कोशिश की.' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी खबरों का प्रभाव चुनाव परिणामों में दिखता है और कई बड़े नामों पर असर पड़ा है.
Excuse me?
A few deranged haters comment that they didn’t like my *sweater* and this becomes a story?
This mean girl energy is unreal, and you didn’t even ask for comment.
Last time I checked, at 23 I’ve broken more stories than most mainstream reporters (that you all tried… https://t.co/EUdhNkdXdd
— Natalie Winters (@nataliegwinters) January 30, 2025
डेली मेल की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा,'मुझे मूर्ख और बेवकूफ लड़की दिखाने की कोशिश हो रही है, लेकिन ये चाल काम नहीं आएगी.' उन्होंने मुख्यधारा के मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि वामपंथी (लेफ्ट) लोग 'ट्रांसजेंडरिज्म, मोटापे और बदसूरती' को बढ़ावा देते हैं. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा,'मुझे पत्रकार सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि मैं खूबसूरत हूं? अब हम वापस आ गए हैं.'