बस बच्चे पैदा करो...सरकार देगी फ्री एजुकेशन, स्कूल के खातों में डालेगी पैसे; गिरती जनसंख्या से परेशान ये देश लाया ऑफर
Advertisement
trendingNow12869909

बस बच्चे पैदा करो...सरकार देगी फ्री एजुकेशन, स्कूल के खातों में डालेगी पैसे; गिरती जनसंख्या से परेशान ये देश लाया ऑफर

China Population Crisis: चीन की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस विंटर सीजन से पब्लिक किंडरगार्टन में आखिरी साल के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ करने का ऐलान किया है. चीन की कैबिनेट स्टेट काउंसिल ने मंगलवार को कहा कि यह कदम, प्रीस्कूल एजुकेशन को प्री बनाने की चरणबद्ध योजना का हिस्सा है.

बस बच्चे पैदा करो...सरकार देगी फ्री एजुकेशन, स्कूल के खातों में डालेगी पैसे; गिरती जनसंख्या से परेशान ये देश लाया ऑफर

China Population Crisis: चीन की सरकार अपने जन्म दर को ठीक करने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है. चीन ने इस विंटर सीजन से पब्लिक किंडरगार्टन में आखिरी साल के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ करने का ऐलान किया है. इससे पहले सरकार ने अब बच्चे जन्म देने पर पिता को 1 लाख 30 हजार रुपए सब्सिडी के तौर पर देने का फैसला किया किया था. सरकर की ये कोशिशें देश में गिरती जन्म दर को कम करने के लिए है.

चीन की कैबिनेट स्टेट काउंसिल ने मंगलवार को कहा कि यह कदम, प्रीस्कूल एजुकेशन को प्री बनाने की चरणबद्ध योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद शिक्षा की लागत को प्रभावी ढंग से कम करना और बुनियादी सार्वजनिक शिक्षा सेवाओं के स्तर में सुधार करना है.

क्या होगा फायदा?

अप्रूव्ड प्राइवेट  किंडरगार्टन में पढ़ने वाले बच्चों की ट्यूशन फीस भी कम कर दी जाएगी. खास बात यह है कि छूट उस इलाके में मौजूद पबल्कि किंडरगार्टन के बराबर होगी. हालांकि, माता-पिता को अभी भी मील एक्सपेंस और एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज जैसे बाकी शु्ल्क का भुगतान करना होगा. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के चीफ डिंग शुआंग ने कहा, 'इन उपायों को पिछली कंजप्शन पॉलिसी की निरंतरता के रूप में देखा जा सकता है.' उन्होंने आगे कहा कि भले ही इनका प्रभाव अनिश्चित हो, फिर भी ये सही दिशा में उठाया गया कदम है.'

सराकर तीन साल के बच्चे को 43,938 रूपये

नई नीति से ट्यूशन रेवेन्यू के नुकसान की भरपाई के लिए किंडरगार्टनों को सब्सिडी दी जाएगी, जिसका फंड केंद्रीय और स्थानीय सरकारों द्वारा साझा किया जाएगा. स्टेट काउंसिल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, लवोकल इलाके की वित्तीय स्थिति के आधार पर बीजिंग कुल लागत का कम से कम आधा तथा अधिकतम 80 फीसदी तक फंड करेगा. पिछले सप्ताह, चीन ने बाल देखभाल नकद सब्सिडी की घोषणा की थी, जो नेशनल लेवल पर अपनी तरह की पहली योजना है. इसके तहत माता-पिता को तीन साल से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे के लिए हर साल 3,600 युआन (43,938 भारतीय रूपये ) की सहायता राशि दी जाएगी.

'खतरनाक जनसांख्यिकीय टाइम बम'

नई नीतियां ऐसे वक्त में पेश की जा रही हैं, जब चीन घटती जन्म दर और तेजी से बढ़ती वृद्ध होती जनसंख्या के रूप में एक खतरनाक जनसांख्यिकीय टाइम बम का सामना कर रहा है. अर्थशास्त्री डिंग ने कहा, 'हालांकि जन्म दर ऐसी चीज नहीं है जिसे केवल एक या दो उपायों से बदला जा सके, लेकिन इन उपायों से बच्चों को जन्म देने और उनके पालन-पोषण की लागत में मामूली कमी आ सकती है.'

चीन में 18 साल तक के बच्चे: 65,66,343 रूपये खर्च

बीजिंग स्थित यूथ पोपुलेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा पिछले साल जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों की परवरिश के मामले में चीन दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 18 साल की उम्र तक एक बच्चे की परवरिश का औसत खर्च 5,38,000 युआन यानी 65,66,343 भारतीय रूपये है, जो देश के प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद से छह गुना ज़्यादा है.

चीन की जनसंख्या में भारी गिरावट

जबकि चीन की जनसंख्या में पिछले साल 1.39 मिलियन की गिरावट आई है. यह लगातार तीसरा साल है जब जनसंख्या में गिरावट आई है. हालांकि, पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक जन्म दर में मामूली वृद्धि हुई है. इसके बावजूद पिछले  साल जन्मे 9.54 मिलियन बच्चे 2016 की संख्या के आधे से कुछ ही ज्यादा थे, जब बीजिंग ने अपनी दशकों पुरानी सख्त जनसंख्या नियोजन नीतियों में ढील दी थी. जन्म दर में गिरावट की वजह देश भर के किंडरगार्टन भी बंद करने पर मजबूर हो रहे हैं. शिक्षा मंत्रालय ने जून में बताया था कि पिछले साल चीन में 2,53,300 किंडरगार्टन थे, जो पिछले साल की तुलना में 7.7 फीसदी कम है.

यह भी पढ़ें:- दुनिया पांचवीं जनरेशन पर पड़ी है, चीन ने अचानक दिखा दी 6th पीढ़ी के 'विध्वंसक' की झलक? दुनिया में मची हलचल

About the Author
author img
मोहम्मद अमजद शोएब

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे. जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अमजद को क्रिकेट से बेइंतहा मोहब्बत है. स्पोर्ट्स उनकी ज़िन्दगी है. इसी अटूट रिश्ते ने उन्हें पत्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;