पाकिस्तानी ड्रोनों की बारिश कैसे हुई फेल, S-400 नहीं, इन सस्ते हथियारों ने ही ढेर किए छह सौ से ज्यादा ड्रोन
Advertisement
trendingNow12761307

पाकिस्तानी ड्रोनों की बारिश कैसे हुई फेल, S-400 नहीं, इन सस्ते हथियारों ने ही ढेर किए छह सौ से ज्यादा ड्रोन

India Pakistan Dorne Attack: भारत ने पाकिस्तान से ड्रोन हमलों की आंधी को कैसे रोका और हवा में ही ध्वस्त किया, ये कहानी ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक चली जंग में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है

Pakistan Drone Attack
Pakistan Drone Attack

पाकिस्तान ने किस कदर भारत में ड्रोन की बारिश की थी, लेकिन वो अपने इरादे में कामयाब नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक,  पाकिस्तान ने 600 से ज्यादा ड्रोन की बारिश की थी, जिसे भारत ने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के जरिये मार गिराया था. टीओआई की खबर के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर की तैयारी के साथ भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर तेजी से इस रक्षा कवच प्रणाली को तैनात किया था. 

रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने एक हजार के करीब एडी गन सिस्टम और 750 शार्ट एंड मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम को तैनात किया था. रडार से लैस ये सिस्टम अलग-अलग आकार के दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को निशाना बनाने के लिए किए गए थे. कई चरणों वाले इसएयर डिफेंस नेटवर्क को युद्ध जैसी तैयारियों के तहत अलर्ट किया गया था ताकि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया जा सके.

मामले से जुड़े सेना के अधिकारी ने कहा, इस ऑपरेशन के जरिये न केवल सैन्य ठिकानों और सरकारी संस्थानों की मजबूत सुरक्षा की गई, साथ ही ड्रोन हमलों के कभी भी नाकाम न होने का भ्रम भी तोड़ दिया. पाकिस्तान से हुई ड्रोनों की बारिश को भारत ने स्वदेशी तकनीक से लैस एयर डिफेंस सिस्टम से ध्वस्त कर दिया.  

पाकिस्तान की चाल थी कि वो विस्फोटकों से लैस ड्रोनों का अलग-अलग झुंड छोड़ेगा और भारत इससे हक्का बक्का रह जाएगा और उसकी मिसाइल डिफेंस प्रणाली भी इसे ट्रैक न कर पाएगी, लेकिन भारत के एडी रडार नेटवर्क ने उसके मंसूबों को चकनाचूर कर दिया. भारतीय सेना के सिस्टम ने दिखा दिया कि वो चाह ले तो सीमा से कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. भारत ने कुछ सालों में ऐसे ड्रोन हमलों की आशंका के बीच जबरदस्त तैयारी की है. भारत दो मोर्चों पर एक साथ जंग की स्थिति के लिए भी अपनी युद्ध तैयारियों को मजबूत कर रहा है. पाकिस्तान की रणनीति भारत के मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड, रियल टाइम खुफिया जानकारी देने वाले सिस्टम और एयरबेस को निशाना बनाने की थी, लेकिन उसकी चाल धरी की धरी रह गई. 

पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराने के लिए एस-400 डिफेंस सिस्टम या बराक रक्षा कवच प्रणाली (Barak-8 MR-SAM) की महंगी मिसाइलों का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ा. न ही हर वक्त रडार सिस्टम को एक्टिव रखा गया, ताकि दुश्मन को ऐसे इलेक्ट्रानिक सिग्नल के जरिये लोकेशन न मिले.  

आज के हाईटेक युद्ध में कमजोर समझे जाने वाले एडी वेपंस सिस्टम जैसे एल-70 एंटी एयरक्रॉफ्ट गन, जेडयू-23 एमएम डबल बैरल गन और अपग्रेडेड शिचिका प्रणाली ने ही दुश्मन का काम तमाम कर दिया. ऐसे कम दूरी के और निचले इलाकों में उड़ने वाले ड्रोन को हवा में ही चकनाचूर कर दिया गया.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;