Pakistan Faces Another Humiliation At OIC: भारत से ऑपरेशन सिंदूर में भरपेट मार खाने के बाद भी पाकिस्तान का दिमाग ठिकाने नहीं आया है. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि पूरी दुनिया में जितने भी मुस्लिम देश हैं, वह सब भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देंगे, लेकिन पाकिस्तान को तीन मुस्लिम देशों ने ही गच्चा दे दिया है. जानें उनके नाम और पूरी कहानी.
Trending Photos
Pakistan At OIC: इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) में पाकिस्तान को बड़ा झटका और नई दिल्ली को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है. यानी जिन देशों के दमपर पाकिस्तान बहुत उछल रहा था. उसे वहां भी अब हार का सामना करना पड़ा है. या यूं कहे कि उसे नीचा देखना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जकार्ता में आयोजित ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) संसदीय यूनियन की बैठक में पाकिस्तान को फिर से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. उसका भारत विरोधी प्रस्ताव पूरी तरह खारिज हो गया.
OIC में पाकिस्तान को मिली हार!
जहां एक तरफ भारत ने 32 देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजकर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को बेनकाब करने की कोशिश की है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान को लगा कि यही मौका है जब इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) में भारत के खिलाफ माहौल बनाया जाए लेकिन पाकिस्तान इस चाल पर पानी फिर गया.
तीन देशों ने पाकिस्तान की चाल को किया फेल
पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फेरने वालों में इंडोनेशिया, मिस्र और बहरीन तीनों देश आगे रहे. इन देशों ने इस्लामाबाद के भारत विरोधी प्रस्ताव को रोक दिया. OIC में पाकिस्तान के प्रस्ताव को खारिज किए जाने का मतलब यह भी है कि इस्लामिक देशों के बीच पाकिस्तान का प्रभाव काफी कम हो गया है और ये देश भारत के साथ खड़े हैं. इंडोनेशिया ने भारत विरोधी संदर्भों का विरोध किया, जिसमें मिस्र और बहरीन ने उसका साथ दिया. OIC के दस्तावेज में फिलिस्तीन और गाजा की स्थिति पर सख्त टिप्पणियां हैं, लेकिन भारत की आलोचना को हल्का रखा गया, जो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. पाकिस्तान ने दावा किया कि जकार्ता बैठक में उसने भारत के खिलाफ सफलता हासिल की, लेकिन हकीकत यह है कि कश्मीर पर उसकी कोशिशें OIC में नाकाम रहीं. OIC का पाकिस्तान के प्रस्ताव को समर्थन न देना इस बात का संकेत है कि उसका इस्लामिक देशों में प्रभाव कम हो गया है, और ये देश भारत के साथ खड़े हो रहे हैं.