Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक.. बंदूकों की नोक पर 182 जानें, 20 सैनिकों की हत्या; अब तक क्या-क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12677768

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक.. बंदूकों की नोक पर 182 जानें, 20 सैनिकों की हत्या; अब तक क्या-क्या हुआ?

Pakistan Train Hijack: बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन को हाईजैक कर 182 मुसाफिरों को बंधक बना लिया.  BLA ने दावा किया है कि मुठभेड़ में अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. 

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक.. बंदूकों की नोक पर 182 जानें, 20 सैनिकों की हत्या; अब तक क्या-क्या हुआ?

Pakistan Train Hijack: बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने आतंक मचा दिया है. बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान की जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर 182 मुसाफिरों को बंधक बना लिया. पाक सेना ने आतंकियों खिलाफ एयर स्ट्राइक शुरू कर दी. मुठभेड़ में अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. जवाबी हमले में पाकिस्तानी सेना ने BLA के 3 आतंकियों को भी मार गिराया है.  इस घटना से बलूचिस्तान में अस्थिरता और बढ़ गई है, जबकि पाकिस्तानी सेना के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई है. 

कैसे हुआ हमला?
BLA ने रेलवे ट्रैक पर बम धमाका किया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. इसके बाद हथियाबंद विद्रोहियों ने ट्रेन पर धावा बोल दिया और 182 यात्रियों को बंधक बना लिया. हालांकि, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बलूच नागरिकों को सुरक्षित छोड़ दिया. वहीं, BLA ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तानी सेना ने बचाव अभियान चलाने की कोशिश की, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा.

ट्रेन हाइजैक के बाद अब तक क्या क्या हुआ?
- BLA ने ट्रेन को पटरी से उतारकर अपने कंट्रोल में ले लिया और चेतावनी दी कि अगर पाक सेना हस्तक्षेप करती है, तो बंधकों को मार दिया जाएगा.
- जफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी, जब बलूच विद्रोहियों ने इसे टनल नंबर 8 के अंदर रोक दिया.
-बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि ट्रेन के अंदर भारी गोलीबारी की सूचना मिली है. रेलवे सुरक्षा अधिकारी मुख्तार अहमद ने बताया कि ट्रेन एक दुर्गम और पहाड़ी इलाके में फंसी हुई है, जहां पहुंचना आसान नहीं है.
-पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि बेगुनाह मुसाफिरों पर हमला करने वालों को कोई छूट नहीं दी जाएगी.

-क्वेटा के रेलवे अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने बताया कि ट्रेन में 450 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. हालांकि, इनमें से ज्यादातर लोगों को सुरक्षित छोड़ दिया. 
-वहीं, BLA ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने एक ड्रोन को मार गिराया और इस कार्रवाई में 20 पाकिस्तानी सैनिकों को भी मारे गए.
-पाकिस्तानी सरकार ने सिबी अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया.
-ट्रेन ने सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए 30 घंटे की यात्रा शुरू की थी, लेकिन बलूचिस्तान के बोलान जिले में इसपर हमला कर ट्रेन को हाइजैक कर लिया. 
-बलूचिस्तान लंबे समय से उग्रवाद का केंद्र रहा है, जहां BLA जैसे संगठन ज्यादा संसाधनों और स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;