मुझे 2.30 बजे रात मुनीर का फोन आया.. आखिरकार शहबाज का कबूलनामा, कैसे भारत ने किया तबाह
Advertisement
trendingNow12761364

मुझे 2.30 बजे रात मुनीर का फोन आया.. आखिरकार शहबाज का कबूलनामा, कैसे भारत ने किया तबाह

Shehbaz Sharif: शहबाज शरीफ के इस कबूलनामे से साफ हो गया है कि भारत ने सटीक जवाब तो दिया ही है. साथ ही पाकिस्तान के झूठ को भी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है. खुद शहबाज भरी सभा में इसकी बात कर रहे हैं.

मुझे 2.30 बजे रात मुनीर का फोन आया.. आखिरकार शहबाज का कबूलनामा, कैसे भारत ने किया तबाह

Operation Sindoor: पाकिस्तान अब उस सच्चाई को स्वीकार कर रहा है जिसे वो अब तक झुठलाता रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जो जवाबी कार्रवाई की उसे अब खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से कुबूल किया है. उन्होंने माना है कि भारत के मिसाइल हमले में नूर खान एयरबेस समेत कई अहम ठिकाने तबाह हो गए. यह वही पाकिस्तान है जो कुछ दिन पहले तक नुकसान से इनकार कर रहा था और अपने लोगों के बीच फर्जी जीत का जश्न मना रहा था. शाहबाज ने कहा कि उन्हें रात में असीम मुनीर का फोन आया और फिर कहानी सुनाई.

मिसाइलें नूर खान एयरबेस पर गिरी

असल में शाहबाज शरीफ के इस वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं. इसमें शहबाज शरीफ कहते हैं कि 9 और 10 मई की रात करीब ढाई बजे जनरल असीम मुनीर ने उन्हें फोन कर बताया कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की हैं. इनमें से एक नूर खान एयरबेस पर गिरी है और कुछ अन्य ठिकानों पर भी. शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देश की रक्षा में स्वदेशी तकनीक और चीन के लड़ाकू विमानों पर लगे अत्याधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि भारत की ओर से बाद में सीजफायर की पेशकश की गई थी.

सबसे संवेदनशील और रणनीतिक एयरबेस

मालूम है कि नूर खान एयरबेस पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील और रणनीतिक एयरबेस माना जाता है जो इस्लामाबाद के पास स्थित है. यहीं से पाकिस्तान के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और अन्य VIP की उड़ानों का संचालन होता है. सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि भारत की मिसाइलें बेहद सटीकता से गिरीं और किसी भी टारगेट में चूक नहीं हुई. तस्वीरों में एक सफेद गल्फस्ट्रीम G450 जैसी दिखने वाली VIP फ्लाइट एयरबेस पर खड़ी नजर आई.

इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में जिक्र है कि सैटेलाइट तस्वीरों से यह भी साफ हो गया है कि भारतीय वायुसेना ने रावलपिंडी में मौजूद कमांड एंड कंट्रोल यूनिट को भी निशाना बनाया जिससे पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमताओं को तगड़ा झटका लगा. 7 से 11 मई के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था जब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे थे.

Trending news

;