PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रियाद यात्रा के दौरान सऊदी अरब और भारत के बीच कई रणनीतिक मुद्दों पर समझौते हो सकते हैं. इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान-तकनीक जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं.
Trending Photos
PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की रियाद यात्रा के दौरान हज कोटे को लेकर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से बात कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच मंगलवार को छह एमओयू पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी भारतीय जायरीनों के हज कोटे को लेकर भी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ चर्चा करेंगे. दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में कई समझौतों पर दस्तखत कर सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि करीब एक दर्जन एमओयू को लेकर रियाद में सोमवार को चर्चा की गई, जिनमें से कुछ पर आज मुहर लग सकती है.
खाड़ी देशों में पीएम की सक्रियता
अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी के पहले सात दशकों में सभी प्रधानमंत्रियों की बात करें तो तीन बार ही सऊदी अरब की यात्राएं हुई हैं. जबकि पीएम मोदी अपने कार्यकाल में खाड़ी देशों की 15 यात्राएं कर चुके हैं.
40 सालों में किसी भारतीय पीएम की पहली जेद्दा यात्रा
पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के न्योते पर यहां पहुंचे हैं. यह पिछले 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान भी मिला था. जेद्दा दोनों देशों के बीच व्यापार का प्रमुख केंद्र है, इसे मक्का का गेटवे भी कहा जाता है. जो भी हज के लिए आता है तो वो पहले जेद्दा ही पहुंचता है और फिर मक्का जाता है.
हज कोटा लगातार बढ़ा
भारत का हज कोटा 2014 में 130020 के मुकाबले 2025 में बढ़कर 175025 तक पहुंचा है. हालांकि हज ग्रुप ऑपरेटरों के कांट्रैक्ट एग्रीमेंट में देरी की वजह से करीब 42 हजा भारतीय शायद इस साल हज यात्रा नहीं कर पाएं.मोदी और क्राउन प्रिंस रणनीति साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री का बयान
रियाद रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान जारी किया. उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा, 'मैं सऊदी अरब जा रहा हूं. वहां कई बैठकों में शामिल होने की योजना है. भारत सऊदी अरब संग पुराने रिश्तों को बहुत महत्व देता है. पिछले 10 सालों में संबंध बहुत तेजी से आगे बढ़े हैं. रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक का इंतजार है. वहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा.