20 साल कोमा में रहे, 36 की उम्र में निधन... कौन थे सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस'
Advertisement
trendingNow12847560

20 साल कोमा में रहे, 36 की उम्र में निधन... कौन थे सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस'

Alwaleed Bin Khaled Bin Talal Death: सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, जो पिछले करीब 20 साल से कोमा में थे.

20 साल कोमा में रहे, 36 की उम्र में निधन... कौन थे सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस'

Saudi Arabia Sleeping Prince: सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल (Alwaleed Bin Khaled Bin Talal Al) सऊद का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले करीब 20 साल से कोमा में थे. प्रिंस अल-वलीद के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. परिवार ने घोषणा की है कि रविवार को रियाद स्थित इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला मस्जिद में असर की नमाज बाद अंतिम संस्कार की नमाज अदा की जाएगी.

'स्लीपिंग प्रिंस' के निधन पर पिता ने क्या कहा?

प्रिंस अल-वलीद के पिता प्रिंस खालिद बिन तलाल बिन अब्दुल अजीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'अल्लाह के हुक्म, नियति में पूर्ण विश्वास और गहरे दुःख के साथ, हम अपने प्यारे बेटे प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. अल्लाह उन पर रहम करे.'

स्लीपिंग प्रिंस के नाम से क्यों मशहूर थे प्रिंस अल-वलीद?

साल 2005 में कार एक्सीडेंट के बाद 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल (Alwaleed Bin Khaled Bin Talal Al) कोमा में चले गए थे. हादसे के वक्त वह महज 15 साल के थे. प्रिंस अल-वलीद को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद उन्हें सऊदी अरब वापस लाया गया. यहां उन्हें रियाद के किंग अब्दुल अजीज मेडिकल सिटी में भर्ती कराया गया.

स्लीपिंग प्रिंस को ठीक करने की सारी कोशिश हुई फेल

अमेरिका और स्पेन के विशेषज्ञों से इलाज सहित व्यापक चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद, प्रिंस पूरी तरह से होश में नहीं आ सके. प्रिंस अल-वलीद करीब 20 वर्षों तक वह वेजिटेटिव स्टेट में रहे. इस दौरान वह वेंटिलेटर और लाइफ सपोर्ट पर निर्भर थे. पिता प्रिंस खालिद बिन तलाल, बेटे को जीवित रखने के फैसले पर अड़े रहे. उन्होंने लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने के सुझाव को अस्वीकार कर दिया. वर्षों तक अपने बेटे के बिस्तर के पास पिता की मौजूदगी ने लोगों के साथ एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव पैदा किया. अप्रैल 1990 में जन्मे प्रिंस अल-वलीद, सऊदी शाही परिवार के एक प्रमुख सदस्य, प्रिंस खालिद बिन तलाल के सबसे बड़े बेटे थे.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Trending news

;