स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की फोटो तो आप सभी ने देखी होगी, हालांकि अब एक और नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक स्टैच्यू को बुर्का पहनाया हुआ है. यह फोटो ट्रंप के समर्थक शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है.
Trending Photos
Statue of Liberty in Burqa: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि समंदर किनारे एक बड़ा सा स्टैच्यू है. हालांकि यह स्टेच्यू किस हस्ती का है यह नहीं पता चल रहा है क्योंकि स्टेच्यू को काले रंग का बुर्का पहना रखा है. यह तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि यह स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह सारा मामला क्या है?
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की एक एडिट की हुई तस्वीर को शेयर कर रहे हैं, यह उनके एक कैंपेन का हिस्सा है, जो वो न्यूयॉर्क सिटी के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी के खिलाफ चला रहे हैं. भारतीय मूल के जोहरान ममदानी को लेकर ना सिर्फ अमेरिका विवाद हो रहा है, बल्कि भारत में भी इनको लेकर काफी चर्चा हो रही है.
जब से जोहरान ममदानी ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव जीता है, ट्रंप समर्थक उनके खिलाफ AI की मदद से बनाई गई तस्वीर यह फोटो शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को बुर्का पहनाकर वायरल कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करने का मकसद जोहरान ममदानी के मुस्लिम पहचान पर कटाक्ष है. अमेरिका की दूर-दराज की दक्षिणपंथी नेता 'मार्जरी टेलर ग्रीन' ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है.
जोहरान ममदानी दिग्गज भारतीय फिल्मकार मीरा नायर और युगांडा में पैदा होने वाले मशहूर लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं. जोहरान का जन्म भी युगांडा में ही हुआ था, हालांकि 7 वर्ष की उम्र से वो न्यूयॉर्क में हैं. जोहरान ममदानी की पत्नी रामा दुजाजी भी चर्चा में बनी रहती हैं, 27 वर्षीय रामा एक कलाकार हैं और उनकी ज्यादातर कलाओं को फिलिस्तीन समर्थक बताया जाता है.